अभिनेत्री रूही सिंह (Ruhi Singh) ने इंटरनेट में बिकनी में अपनी पोस्ट की तस्वीरों से सनसनी फैला दी है.

Ruhi Singh एक भारतीय फिल्म अभिनेत्री हैं. वह वर्ष 2011 की फेमिना मिस इंडिया पहली रनरअप रह चुकीं हैं. हिंदी सिनेमा में अपनी एंट्री मधु भंडारकर की फिल्म कैलेंडर गर्ल्स से कर रही हैं. रूही सिंह का जन्म वर्ष 1991 में जयपुर राजस्थान में हुआ था.

रूही सिंह ने अपनी शुरुआती पढ़ाई जयपुर से ही पूरी की है. रूही ने अपनी स्नातक की पढ़ाई मुंबई यूनिवर्सिटी से संपन की है.

उनके करियर की बात करें तो रूही बचपन से गायकी में दिलचस्पी रखती थी, लेकिन वह फिल्म जगत क्षेत्र में आ गयी. फेमिना मिस इंडिया में फर्स्ट रनरअप रहने के बाद रूही मिस मॉडल ऑफ़ वर्ल्ड का ख़िताब अपने नाम किया.

फिल्म और मॉडलिंग के अलावा रूही साल 2018 में ‘स्पॉटलाइट 2’ नाम की एक वेब सिरीज में भी नजर आ चुकी हैं. हिंदी के साथ-साथ वो तमिल फिल्म ‘बोंगू’ में भी काम कर चुकी है.

आप खाने-पीने के शौकीन हैं? तो ये खबरें जरूर पढ़े
<ol>