संदीप भम्मरकर, भोपाल। गांवों में कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने मध्य़ प्रदेश में शुक्रवार से किल कोरोना अभियान की शुरुआत हो रही है। अभियान गांवों में एक-एक घरों में चलेगा। एक टीम घर-घर सर्वे करेगी। टीम में आंगनवाड़ी-पंचायत-आशा-ऊषा कार्यकर्ता इस टीम में रहेंगे। टीम सर्दी जुकाम बुखार के मरीजों को बाहर निकालेगी और दूसरी टीम लक्षण के अनुसार दवाएं और मेडिकल किट देकर कोविड जांच कराएंगे और आइसोलेट कराएंगे।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अभियान को लेकर गुरुवार को वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश भर के कलेक्टर, एसपी, कमिश्नर, मंत्रालय के अफसर, सांसद-विधायक एवं निकायों के जनप्रतिनिधि और अफसर, स्वयं सेवी संस्थाएं शामिल हुईं।
15 मई तक रहेगा कर्फ्यू
मुख्यमंत्री ने संबोधित करते हुए कहा कि कोरोना को लेकर प्रदेश में हालत सुधर रहे हैं। पॉजिटिविटी रेट घटा है, रिकवरी रेट 85 फीसदी पर आया है। लेकिन अभी भी हालात संभालने की जरूरत है। गांव में संक्रमण बढ़ रहा है। 15 मई तक सब कुछ बंद करेंगे। जनता कर्फ्यू लगाकर कड़ाई करें, शादी-विवाह पूरी तरह बंद करें। सीएम शिवराज ने आह्वान करते हुए कहा कि जून में फिर शादी मुहूर्त हैं, तब करें, उठावना जैसे कार्यक्रम भी नहीं करें। जिले अपने स्तर पर भी कड़े कदम उठाएं, भीड़ रोकें। जिला क्राइसिस मैनेजमेंट जैसे ग्रुप ब्लॉक और विधानसभा, गांव स्तर पर भी बनाएं। कांग्रेस और बीजेपी सब मिलकर मुहिम चलाएं। गांव में भी सब इकट्ठा होकर फैसले लें। मनरेगा की मजदूरी भी बंद कर दो, हम राशन देंगे। गांव में संक्रमण मिलने पर कंटेनमेंट जोन बनाएं ग्रामीण क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप।
घर में ठीक होने का न पालें भ्रम
सीएम ने कहा कि संकल्प ले मेरा गांव कोरोना मुक्त गांव हो। घर में ठीक होने का भ्रम छोड़ दें ग्रामीणजन, कई गांवों ने अपने आप को बचाया है। शहरों में किल कोरोना अभियान जोन स्तर पर चलेगा। शहरों में मुहल्ला क्लिनिक की तरह काम होगा। भोपाल में ये प्रयोग सफल रहा है। 15 मई तक हर घर से संक्रमित को ढूंढ निकालना है। 80 फीसदी सही वक्त पर दवा लेकर होम आइसोलेशन में ही ठीक हो रहे हैं।
तीसरे लहर की तैयारी
हमने ऑक्सीजन की आपूर्ति सामान्य कर दी है। हम तीसरी लहर की तैयारी भी कर रहे हैं। अब अस्पतालों में एडमिशन मिलना आसान हो गया है। जिलों में ऑक्सीजन की लाइनें बिछ रही है। इससे बिस्तरों की संख्या बढ़ती रहेगी। 500 से ज्यादा अस्पताल कोविड का इलाज कर रहे हैं।
निजी अस्पतालों को चेतावनी
मुख्यमंत्री ने निजी अस्पतालों को सीधी चेतावनी देते हुए कहा कि जो अस्पताल लोगों को लूटने का प्रयास करेगा वो इंसान को नोचने वाला गिद्ध है, हम उसे छोड़ेंगे नहीं। अब बाकी निजी अस्पतालों में आयुष्मान भारत योजना के तहत इलाज होगा, योजना में राशि बढ़ाई जा रही है। सीटी स्कैन भी निशुल्क होगा। आयुष्मान भारत योजना के पैकेज में स शामिल होगा।