बाराबंकी. संदिग्ध परिस्थितियों में गुरुवार की सुबह एक टेंट व्यवसाई का शव अपनी ही दुकान में फंदे से लटकता मिलने के बाद हड़कंप मच गया. सुबह जब मृतक टेंट व्यवसाई के पिता दुकान पंहुचे तो उन्होंने देखा कि उनका बेटा दुकान की छत में लगे हुक से फंदा लगाकर लटका हुआ ये नजरा देख उनके होश उड़ गए और उनकी चीख निकल आई. खबर जंगल में आग की तरह से आस पास फैल गई. जिसके बाद वहां लोगों का तांता लग गया. सूचना पर पंहुची पुलिस ने शव को क़ब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. वहीं मृतक के परिजनों में मातम है. मौत की खबर सुनकर सभी स्तब्ध है.
प्राप्त जानकारी के मुताबिक रामसनेहीघाट थानाक्षेत्र के भिटरिया चौराहे पर बीते कई वर्षो ने वर्मा टेंट व लाइट हाउस नाम की दुकान को इसी क्षेत्र के पूरे पोखई गांव के निवासी रोहित वर्मा (28) पुत्र कोमल वर्मा चलाता था. रोहित बुधवार की रात उसी दुकान के अंदर रुक गया क्योंकि अक्सर वो उसी दुकान में रुक जाता था. इसलिए परिवार का कोई भी पता लगाने के लिए नही आया और गुरुवार की सुबह मृतक के पिता जब दुकान पहुंचे तो उन्होंने देखा कि उनका बेटा छत में फंदा लगाकर अपनी जान दे चुका है.
उसके बाद उनके होश उड़ गए उन्होंने वहीं चिल्लाना शुरू कर दिया. इतने में चौराहे के तमाम लोग इकट्ठा हो गए और पुलिस को सूचना दी. उसके बाद पंहुची पुलिस ने शव को उतरवाकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा है. वहीं रोहित की अभी शादी भी नहीं हुई थी. इसको भी उसकी मौत से जोड़ना गलत नही होगा. ये तो पुलिस की तफ्तीश में खुलकर सामने आ जाएगा.
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
Read more – Covid Protocol Defied While Devotees Gather in a Temple in Gujarat to Eradicate Corona