दिनेश शर्मा, सागर। मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण रोकने सरकार द्वारा आज से 18 प्लस वैक्सीनेशन अभियान की शुरुआत की गई. वैक्सीन लगाने केंद्रों में पहले दिन ही लंबी लंबी कतारें लगी रही. वैक्सीनेशन कार्यक्रम का शुभारंभ सीएम शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल में किया. इस कार्यक्रम का पूरे प्रदेशभर में सीधा प्रसारण हुआ.
सीएम शिवराज ने इस मौके पर प्रदेश के 18 प्लस वालों से अपील की कि वे वैक्सीनेशन के इस अभियान में बढ़ चढ़कर हिस्सा लें, जिससे कोरोना महामारी को हम सब मिलकर हरा सकें.
सीएम शिवराज ने की वैक्सीन लेने वाले दो युवाओँ से बातचीत
इस दौरान सीएम शिवराज ने दो युवाओं (एक युवक और एक युवती) से डिजिटल माध्यम से चर्चा भी की. उन्होंने पूछा कि वैक्सीन लगाने के बाद कैसा लग रहा है. कोई शारीरिक परेशानी तो नहीं हुई. उन्होंने दोनों युवाओं को और भी लोगों को वैक्सीन लगाने के लिए प्रेरित करने कहा. उन्होंने पहले वैक्सीन लगाने वाले दोनों युवाओं को कोरोना वारियर्स बताते हुए सरकार के इस अभियान में शामिल होंने पर शुभकामनाएं दी. वहीं युवाओं ने कहा कि कोरोना संक्रमण रोकने सरकार अपने तरफ से प्रयास कर रही इसके लिए जनता को आगे आना होगा.
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने जैसा ही दूसरा नाम पुकारा तो एक अन्य युवा पीछे से आया और बात करने लगा
सीएम के संवाद के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने जैसा ही दूसरा नाम पुकारा तो एक अन्य युवा पीछे से आया और बात करने लगा. यह देख प्रशासन के अधिकारी चौक गए. उसको सीएम से थोड़ा दूर हटाने की कोशिश की. सीएम ने तत्काल कार्यक्रम स्थल पर मौजूद परिवहन मंत्री गोविंद राजपूत की ओर इशारा किया.
युवक को बुलाया और समस्या सुनकर उसको तत्काल वैक्सीन लगाने भेजा
दरअसल वह युवक पहले से रजिस्ट्रेशन कराए था और उसका स्लाट बुक था. लेकिन काफी देर से उसे वैक्सीन नहीं लग पा रही थी. कार्यक्रम खत्म होने के बाद परिवहन मंत्री गोविंद राजपूत ने उस युवक को बुलाया और समस्या सुनकर उसको तत्काल वैक्सीन लगाने भेजा.
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें