रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना वैक्सीन की खरीदी को लेकर राजनीतिक गलियारों में वार-पलटवार का दौर जारी है. बीजेपी के नेता सरकार को वैक्सीनेशन मामले में लगातार घेर रहे हैं. हाल ही में छत्तीसगढ़ के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री और बीजेपी विधायक अजय चंद्राकर ने सरकार से तीखे सवाल किए थे. उन्होंने भूपेश सरकार से कोरोना वैक्सीन खरीदी मामले में सबूत मांगे थे. इतना ही नहीं अजय चंद्राकर ने छत्तीसगढ़ में वैक्सीनेशन को लेकर कई गंभीर आरोप भी लगाए थे. इसे स्वास्थ्य विभाग ने सिरे से खारिज कर दिया है.
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक स्वास्थ्य विभाग ने अजय चंद्राकर के उठाए सवाल का जवाब दिया है. स्वास्थ्य विभाग ने भारत बायोटेक (कोवैक्सीन) और सीरम इंस्टीट्यूट से (कोविशीवल्ड) वैक्सीन ऑर्डर किए हैं. जानकारी के मुताबिक कोवैक्सीन बनाने वाली कम्पनी भारत बायोटेक और कोविशिल्ड बनाने वाली कम्पनी सीरम इंस्टीटियूट को राज्य सरकार ने कुल 75 लाख वैक्सीन के ऑर्डर दिए हैं.
26 अप्रैल को कोवैक्सीन का ऑर्डर
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक अपर मुख्य सचिव रेणु पिल्ले की ओर से 26 अप्रैल को मेल के माध्यम से भारत बायोटेक को ऑर्डर किया गया. भारत बायोटेक के CEO कृष्णा इल्ला से वैक्सीन ऑर्डर कर अनुरोध किया है. साथ ही उसकी पावती मांगने की अपील की थी. समय 4 बजकर 35 मिनट पर ऑर्डर के लिए मेल किया था.
भारत बायोटेक को किया RTGS
छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग ने दोनों कम्पनियों को भेजे गए भुगतान का विवरण भी जारी किया है. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक छत्तीसगढ़ को प्राप्त 1.5 लाख कोवैक्सीन के लिए भारत बायोटक को 6,30,00,000/- का भुगतान किया गया है. स्वास्थ्य विभाग ने उसका प्रमाण भी दिया है.
26 अप्रैल को कोविशील्ड का ऑर्डर
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक अपर मुख्य सचिव रेणु पिल्ले ने 26 अप्रैल को मेल के माध्यम से सीरम इंस्टीट्यूट को ऑर्डर किया गया, जिसका उन्होंने सबूत जारी किया है. सीरम इंस्टीट्यूट के CEO आदार पूनावाला से वैक्सीन ऑर्डर कर अनुरोध किया है. साथ ही उसकी पावती मांगने की अपील की थी. समय 4 बजकर 33 मिनट पर ऑर्डर के लिए मेल किया था.
सीरम इंस्टीट्यूट को किया RTGS
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक कोविशील्ड की जो 2.9 लाख डोज़ अभी मिली भी नहीं है, उनके लिए सीरम इंस्टीट्यूट को 9,35,89,650/- अग्रिम भुगातन किया जा चुका है.
42,903 लोगों के टीकाकरण के जिलेवार आंकड़े
बता दें कि अजय चंद्राकर ने कहा था छत्तीसगढ़ की सरकार पुराना वैक्सीन के नाम पर राजनीति कर रही है. केंद्र सरकार को बदनाम करने की कोशिश कर रही है. छत्तीसगढ़ के 2 करोड़ 93 लाख लोगों के जीवन को खतरे में डाल रही है. छत्तीसगढ़ सरकार ने जो लक्ष्य घोषित किया है. एक करोड़ 34 लाख लोगों को 18 से 44 वर्ग के लोगों को वैक्सीनेशन किया जाएगा. अजय चंद्राकर ने आरोप लगाया था कि छत्तीसगढ़ सरकार ने एक भी वैक्सीन के डोज के लिए भारत बायोटेक और सीरम को ऑर्डर नहीं दिया है
अजय चंद्राकर ने सरकार को चुनौती देते हुए कहा था कि वैक्सीनेशन के लिए कब और कितना आर्डर, कितना पैसा देकर और कितने डोज के लिए ऑर्डर दिया है. उसे सार्वजनिक किया जाए. इस विषय पर सरकार मौन है. सरकार एक तरफ कहती है कि हम एक अपना अलग पोर्टल बनाएंगे, जिसमें मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का फोटो होगा. दूसरी तरफ कहती है कि कोविड-19 केंद्र सरकार ने 18 साल के ऊपर के लोगों का पंजीयन करना बंद कर दिया है.
read more- Corona Horror: US Administration rejects India’s plea to export vaccine’s raw material
दुनियाभर की कोरोना अपडेट देखने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक