ग्वालियर। मध्य प्रदेश में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. इस वायरस के संक्रमण से बीजेपी नेता एवं पूर्व मंत्री जयभान सिंह पवैया की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. संक्रमित होने के बाद वे होम आयसोलेशन में चले गए हैं. उन्होंने इसकी जानकारी ट्विट करके दी है.
बीजेपी नेता जयभान सिंह पवैया ने ट्विट कर बताया कि गुरूवार को कोविड टेस्ट में पॉजिटिव पाए जाने के कारण स्वयं के ग्वालियर स्थित आवास पर होम आइसोलेशन में हूूं. उन्होंने अपने संपर्क में आए लोगों को टेस्ट कराने की सलाह दी है.
बता दें कि प्रदेश में लगातार कोरोना के आंकड़ो में बढ़ोत्तरी हो रही है. जिससे हालात बेकाबू हो रहे हैं. इस महामारी से बचने के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गुरूवार को लोगों से कोरोना नियमों का पालन और शादी- विवाह न करने की अपील की थी. साथ सीएम रोजाना बैठक कर संक्रमण पर काबू पाने के लिए निर्देश दे रहे हैं.
प्रदेश में पिछले 24 घंटों में 68 हजार 102 सैंपल लिए गए, जिसमें 12 हजार 421 पॉजीटिव पाए गए. वहीं 12 हजार 965 मरीज स्वस्थ हुए, जबकि 86 लोगों की इलाज के दौरान मौत हो गई. गुरुवार को जो मरीज मिले उनमें इंदौर से 1792, भोपाल से 1584, ग्वालियर से 1020 और जबलपुर से 870 मरीज हैं. इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना संक्रमण का आंकड़ा बढ़कर 6,37,406 हो गया है. जिसमें 5,42,632 स्वस्थ हुए. वहीं कोरोना से प्रदेश में अब तक 6 हजार 160 लोगों की मौत हो चुकी है. प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 88 हजार 614 है, जिनका इलाज जारी है.