शिवम मिश्रा,रायपुर। छत्तीसगढ़ NSUI ने ‘मोदी टीका दो’ अभियान के तीसरे और आखिरी दिन बीजेपी विधायकों और सांसदों के घरों के बाहर प्रदर्शन किया. बीजेपी के जरिए केंद्र सरकार से टीका देने की मांग की. इससे पहले एनएसयूआई ने 5 मई को केंद्र सरकार के खिलाफ तख्ती पकड़कर धरना दिया. दूसरे दिन 6 मई को सोशल मीडिया पर #speakupforchattisgarhvaccine का हैशटैग चलाकर विरोध जताया था.

NSUI ने मोदी टीका दो अभियान लगातार तीन दिन से अलग-अलग माध्यमों से चलाया. आज इस अभियान के अंतिम दिन प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा ने रायपुर दक्षिण के विधायक बृजमोहन अग्रवाल के घर के सामने धरना दिया. पूरे प्रदेश के बीजेपी के 9 सांसद और 14 विधायक के घर पर एनएसयूआई के पदाधिकारी ने उनसे अनुरोध किया कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार राज्य सरकार को एक दाम में टीका और कोरोना की वैक्सीन उपलब्ध कराएं. इसको लेकर आज पूरे प्रदेश में बीजेपी के निर्वाचित सांसद और विधायकों के निवास का घेराव किया गया.

रायपुर में प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष भावेश शुक्ला और जिला अध्यक्ष अमित शर्मा ने दक्षिण के विधायक बृजमोहन अग्रवाल के निवास के बाहर धरना प्रदर्शन किया. सांसद सुनील सोनी के घर के बाहर प्रदेश सचिव हनी बग्गा, जिला कार्यकारिणी अध्यक्ष कृष्णा सोनकर और विनोद कश्यप ने घेराव किया.

प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार जिस प्रकार राज्यों के साथ दोहरी नीति अपना रही है. उन्होंने आग्रह किया है कि केंद्र सरकार राज्यों को एकदाम और पर्याप्त रूप से वैक्सीन उपलब्ध कराएं. छत्तीसगढ़ में करीब 1.5 करोड़ लोगों को टीका लगना है. राज्य के पास डेढ़ लाख वैक्सीन नहीं आ पाई है. विधायक बृजमोहन अग्रवाल से भी यही मांग की है कि आप मोदी से विनम्र निवेदन करें और राज्य को राज्य का हक दिलाएं.

प्रदेश सचिव हनी बग्गा ने भी रायपुर के सांसद सुनील सोनी के घर के बाहर प्रदर्शन किया. उन्होंने सांसद से अनुरोध किया कि राज्य को टीका उपलब्ध कराएं. केंद्र को जिस दाम पर टीका उपलब्ध हो रहा है, उसी दाम पर राज्य को भी उपलब्ध कराएं.

read more- Corona Horror: US Administration rejects India’s plea to export vaccine’s raw material