सत्यपाल सिंह,रायपुर। कोरोना महामारी में कई संस्था, अस्पताल और आम लोग अच्छे कार्य कर रहे हैं. जिनकी जितनी तारीफ की जाए कम है. कुछ ऐसा ही रायपुर के कई निजी अस्पतालों ने किया है. इन प्राइवेट अस्पतालों ने आयुष्मान योजना के तहत न केवल कोरोना मरीजों की इलाज किया, बल्कि अपने टारगेट को भी पूरा किया है. स्वास्थ्य विभाग ने इनके कार्यों को सराहा है.
स्वास्थ्य विभाग ने आयुष्मान भारत योजना के तहत निजी अस्पतालों में 20 प्रतिशत बेड कोरोना मरीजों के लिए रिजर्व रखने के निर्देश दिए थे. रायपुर के बाल गोपाल कोविड हॉस्पिटल, बालको मेडिकल सेंटर, स्वास्तिक नर्सिंग होम, निरोग्यम हॉस्पिटल ने कोविड नियमों का पालन किया है. जिसके लिए जिला चिकित्सा अधिकारी ने पत्र लिखकर आभार जताया है.
इसे भी पढ़ें- स्टूडेंट्स ने मदद के लिए बढ़ाया हाथ: MBBS छात्र कोरोना वार्ड में ड्यूटी करने को तैयार, लेकिन रखी ये शर्तें
जिला चिकित्सा अधिकारी डॉ. मीरा बघेल ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग सिर्फ कार्रवाई करने के लिए ही नहीं है, बल्कि अच्छे कार्य करने वाले हॉस्पिटल को प्रोसाहित भी करता है. सरकार ने सभी कोविड सेंटर में 20 प्रतिशत बेड आरक्षित किया है. जिससे इन बेड में कोविड मरीजों का इलाज आयुष्मान और खूबचंद बघेल योजना के तहत हो सके.
चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि बाल गोपाल कोविड हॉस्पिटल, बालको मेडिकल सेंटर, स्वास्तिक नर्सिंग होम, निरोग्यम ह़ॉस्पिटल को पत्र जारी कर आभार जताया गया है. ये हॉस्पिटल टारगेट से अधिक इलाज योजना के तहत किया है. आशा है कि आगे भी नियम कानून का पालन करते हुए ऐसे हितग्राहियों को लाभ पहुंचाते रहेंगे.
read more- Corona Horror: US Administration rejects India’s plea to export vaccine’s raw material
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक