नई दिल्ली। देशभर में कोरोना की सुनामी तबाही मचाई हुई. हर रोज देश में हजारों लोग काल के गाल में समाते जा रहे हैं. बेरहम कोरोना एक-एक को गिन-गिनकर अपने आगोश में ले रहा है. इसी कड़ी में कोरोना को लेकर राजनीतिक गलियारों में भी सिकवे गिले का दौर जारी है. कोरोना को लेकर राजनीतिक सियासी पारा उबाल मार रहा है. हाल ही में झारखंड के CM हेमंत सोरेन के एक ट्वीट पर वाकयुद्ध शुरू हो गया.

CM पर बरसे डॉ. हर्षवर्धन

दरअसल, CM हेमंत सोरेन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर फोन बातचीत के दौरान केवल ‘मन की बात’ करने का आरोप लगाया था. इस पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री को कोरोना के खिलाफ लड़ाई पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ नहीं.

कोरोना से लड़ो, PM मोदी से नहीं- हर्षवर्धन

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्या मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने कहा कि हेमंत सोरेन जी, शायद अपने पद की गरिमा को भूल गए हैं. कोरोना से उत्पन्न स्थिति को लेकर देश के PM पर कोई बयान देते समय उन्हें यह नहीं भूलना चाहिए कि इस महामारी का अंत सामूहिक प्रयासों से ही संभव है. अपनी नाकामी छिपाने के लिए अपने मन की भड़ास PM पर निकालना निंदनीय है.’

उन्होंने आगे कहा लिखा कि केंद्र सरकार ने कोरोना संकट काल में जहां ग़रीबों और ज़रूरतमंदों के लिए खज़ाने खोल दिए हैं, वहीं झारखंड सरकार ने, अपने खज़ाने का मुंह बंद कर रखा है. हेमंत सोरेन जी चाहते हैं कि हर काम केंद्र सरकार करे. कोरोना से लड़िए, PM से नहीं.

बता दें कि CM हेमंत सोरेन ट्वीट कर लिखा था कि आज आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने फोन किया. उन्होंने सिर्फ अपने मन की बात की. बेहतर होता यदि वो काम की बात करते और काम की बात सुनते. इसी ट्वीट के बाद राजनीतिक सियासी पारा उबाल पर आ गया है.

 

read more- Corona Horror: US Administration rejects India’s plea to export vaccine’s raw material

दुनियाभर की कोरोना अपडेट देखने के लिए करें क्लिक