मैड्रिड। कहते हैं दुनिया में मां से बढ़कर किसी बेटे के लिए कुछ नहीं होता है. मां जिंदगी का विश्वास होती है, मां जीवन का संबल होती है, मां जीवन का सराहा होती है, मां जीवन की आस होती है, मां जीवन का सार और आशीर्वाद होती है, लेकिन एक हैरतअंगेज वारदात हुई है. यहां एक कलयुगी बेटे ने इन सब बातों को तार-तार कर दिया है. अपनी मां के 1000 टुकड़े कर दिए. इतना ही नहीं अपनी मां के मांस को कच्चा चबा गया और कुत्ते को भी खिलाया.
नरभक्षी बेटे ने मां के किए 1000 टुकडे़
दरअसल, स्पेन में एक नरभक्षी बेटे ने अपनी मां की हत्याकर करके उनके शव के 1000 छोटे-छोटे टुकडे़ कर दिए. इसके बाद उसने मांस के टुकड़ों को फ्रिज के अंदर रख दिया. करीब 14 दिनों तक अपनी मां के शव को खाता रहा. इस बीच उसने अपने कुत्ते को भी मां का मांस खिलाया. स्पेन की एक अदालत ने अब हत्यारे बेटे सांचेज गोमेज को मां मारिया सोलेदाद गोमेज की हत्या के लिए दोषी ठहराया है.
कच्चा चबा गया मांस, कुत्ते को भी खिलाया
यह वीभत्स घटना फरवरी 2019 में हुई थी और 6 मई को खत्म हुई सुनवाई के दौरान कोर्ट ने कलयुगी बेटे गोमेज को हत्या के लिए दोषी ठहराया है. 9 जजों की पीठ ने गोमेज के उस दावे को खारिज कर दिया कि वह अपनी मां पर हमला करने के दौरान ‘मनोरोग’ से जूझ रहा था. गोमेज अपनी मां के पीछे चुपके से गया और उनकी गला घोंटकर हत्या कर दी थी.
सिर, हाथ और हृदय बेड पर पाया गया
गोमेज ने अपनी मां के शव के 1000 टुकड़े किए और दो सप्ताह तक उसे खाता रहा. इसके बाद पुलिस ने जांच के दौरान उसे पकड़ लिया. जांच करने वाले अधिकारियों ने बताया कि गोमेज ने अपनी मां के शव के टुकड़ों को फ्रिज के अंदर रखा हुआ था. उसने हड्डियों को घर के दराज में छिपाकर रख दिया था. मारिया का सिर, हाथ और उनका हृदय उनके बेड पर पाया गया था.
आरी और चाकू से काटा शव
पुलिस ने बताया कि मारिया के शरीर के बाकी हिस्सों को 1000 छोटे-छोटे टुकड़ों में काट दिया गया था. एक पुलिस अधिकारी ने सुनवाई के दौरान साक्ष्य देते हुए कहा कि गोमेज ने दावा किया था कि उसने शरीर कुछ हिस्सों को कच्चा चबा लिया था, जबकि अन्य हिस्सों को पकाकर खाया. यही नहीं गोमेज ने मां के शव के कुछ हिस्सों को कुत्ते को भी खिला दिया. शव को काटने के लिए गोमेज ने आरी और चाकू का इस्तेमाल किया.
गोमेज ने दावा किया है कि जब वह टीवी देख रहा था कि तब उसे अपनी मां को मारने का एक गुप्त संदेश मिला था. अभियोजन पक्ष ने इस नरभक्षी बेटे के लिए 15 साल 5 महीने की सजा देने की मांग की है. हालांकि अभी तक सुनवाई में शामिल जजों ने इस सजा को मंजूरी नहीं दी है. दुनियाभर में इस कलयुगी बेटे के कृत्य की निंदा हो रही है.