शब्बीर अहमद, भोपाल। देश में कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों के कारण भारत सरकार द्वारा कोरोना टीकाकरण के दायरे को बढ़ाया जा रहा है. तीसरे चरण के टीकाकरण की शुरूवात भी कई राज्यों में हो चुकी है. इसी क्रम में मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में भी आज यानि शनिवार से 18 साल से ऊपर वालों का वैक्सीनेशन होगा. टीकाकरण 22 केंद्रों पर होगा.
बता दें कि राजधानी भोपाल के 22 कोविड टीकाकरण केंद्रों पर 100-100 लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई जाएगी. वहीं 1 दिन में 18 साल से अधिक आयु वालों को कुल 2 हजार 200 लोगों का वैक्सीनेशन होगा. इसके अलावा 13, 14 और 15 मई को 31 कोविड सेंटरों पर कोरोना का टीका लगाया जाएगा.
गौरतलब है कि देश में कोरोना के खिलाफ लड़ाई में जिंदगी की जंग जीतने के लिए 1 मई से कोविड टीकाकरण के तीसरे चरण की शुरूवात हो गई थी. जिसके तहत 18 साल से ऊपर वालों को कोरोना वैक्सीन लगाई जा रही है. लेकिन कई राज्यों ने टीकों की कमी का हवाला देते हुए टीकाकरण अभियान को टाल दिया था.