सुप्रिया पाण्डेय, रायपुर। हाईकोर्ट की फटकार के बाद छत्तीसगढ़ में 18 से 44 आयु वर्ग के लोगों को वैक्सीन लगने की शुरुआत हो चुकी है. रायपुर जिले में भी 8 केंद्र बनाए गए हैं, लेकिन पहले आओ, पहले पाओ की नीति तथा वैक्सीन की कमी की वजह से अव्यवस्था साफ नजर आ रही है. प्रत्येक केंद्र में सिर्फ 600 वैक्सीन की आपूर्ति ही की जा रही है, इस वजह से काफी लोग निराश होकर घर लौट रहे हैं.

बता दें कि बीपीएल, एपीएल और अंत्योदय कार्ड धारियों को ही वैक्सीन लगाई जा रही है. प्रत्येक वर्ग के लोगों को 200 वैक्सीन दी जा रही है.

वैक्सीनेशन को लेकर विधायक विकास उपाध्याय ने कहा कि सभी वर्ग के लोगों के लिए अलग-अलग काउंटर बनाए गए हैं. छत्तीसगढ़ में एक करोड़ 3 लाख लोगों को वैक्सीन लगाई जानी है. 75 लाख वैक्सीन का ऑर्डर हो चुका है.