शब्बीर अहमद, भोपाल। राजधानी भोपाल के जिला टीकाकरण अधिकारी ने सीनियर अफसरों के समझाइश के बाद ने इस्तीफा देने के बाद वापस ले लिया. डॉक्टर ने अत्याधिक दबाव का आरोप लगाते हुए सीएमएचओ को एक लाइन का इस्तीफा दिया था.

राजधानी भोपाल में जिला टीकाकरण अधिकारी ने आला अधिकारियों पर वैक्सीनेशन को लेकर दबाव बनाने का आरोप लगाया था.

इसे भी पढ़ें- इस जिले में भी टीकाकरण अधिकारी ने दिया इस्तीफा, कहा – अत्याधिक दबाव है

बता दें कि भोपाल में जिला टीकाकरण अधिकारी के पद पर पदस्थ कमलेश अहिरवार ने सीएमएचओ को अपना इस्तीफा सौंप दिया था. एक लाइन में उन्होंने लिखा है कि कार्य के अत्याधिक दबाव के कारण मैं अपने पद से इस्तीफा दे रहा हूं. हालांकि यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि उन पर ये अत्याधिक दबाव कौन बना रहा था.

इसे भी पढ़ें- यहां बन रहा 300 बेड वाला कोविड केयर सेंटर, सीएम शिवराज ने लिया जायजा