रायगढ़। कोरोना महामारी के दौर में सोशल मीडिया पर वैक्सीनेशन को लेकर भ्रामक जानकारियां फैलाई जा रही है. अब फेसबुक अकाउंट, ट्विटर हैंडल और व्हाट्सएप नंबरों पर जांच एजेंसियां ने निगाह बनाई हुई है. ऐसे ही भ्रम फैलाने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.
भ्रामक पोस्ट पर एसपी ने लिया संज्ञान
दरअसल रायगढ़ छत्तीसगढ़ नाम से बनी फेसबुक आईडी में लगातार वैक्सीनेशन को लेकर भ्रामक पोस्ट फेसबुक पर डाली जा रही थी. जिसे पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह ने अपने संज्ञान में लिया. एसपी ने साइबर सेल को फेसबुक आईडी का पता लगाने की जिम्मेदारी दी. तब पता चला कि फेसबुक आईडी के अकाउंट होल्डर आरोपी आशीष ठेठवार निवासी दरोगापारा है. जिसे हिरासत में लेकर थाना लाया गया.
इसे भी पढ़ें- काल बना व्यापार: पॉलीथीन में कच्ची शराब भरकर बाइक से कर रहे थे सप्लाई, उधर मौत कर थी इंतजार
इन नामों से बनाया था फेसबुक आईडी
आरोपी के पास से जब्त मोबाइल में 18 अलग-अलग फेसबुक आई एक्टिव थी, जो रायगढ़ छत्तीसगढ़, मिस्टी पटेल, सुरभि मिश्रा, सुजाता यादव, रिचा यादव, रश्मि साहू, डॉ. कविता यादव, डॉ. आराधना साहू, सुजाता ठाकुर, नेहा गुप्ता, डॉक्टर निशा, स्वाति यादव, निशा गोपाल, चंचल अग्रवाल जैसे नामों का उपयोग कर आईडी बनाया गया था.
इसे भी पढ़ें- VIDEO- लॉकडाउन में नियमों की उड़ी धज्जियां: तालाब में मछली मारने दिखे सैकड़ों लोग
क्यों बनाता लड़कियों के नाम से आईडी ?
आरोपी आशीष ठेठवार से पूछताछ में बताया कि वह पहले महिलाओं के नाम से फेसबुक में आईडी बनाता है. महिला यूजर देख जब कई लोग जुड़ जाते हैं, तो उस आईडी का यूजर नाम चेंजकर उसमें मनमाने ढंग से पोस्ट डाला करता था. ऐसी ही बनाई गई फेसबुक आईडी रायगढ़ छत्तीसगढ़, जिसमें करीब 4200 फ्रेंड हैं. मिष्टी पटेल नाम से बनी आईडी में करीब 2700 लोग फ्रेंड लिस्ट में जुड़े हुए हैं. इसके पास बनाए गए सभी फेसबुक आईडी में लगभग 3000-3000 लोग जुड़े हुए हैं. अपने फेसबुक आईडी से लगातार वैक्सीनेशन को लेकर भ्रामक और तथ्यहीन जानकारियां पोस्ट कर रहा था.
भ्रामक जानकारी फैलाने वाला पहुंचा जेल
32 वर्षीय आरोपी आशीष ठेठवार स्थानीय बैंक में प्राइवेट जॉब करता है. कोतवाली थाने में आरोपी के खिलाफ 269, 270 भादवि का अपराध पंजीबद्ध किया गया है. आरोपी पर पृथक से धारा 151 सीआरपीसी के तहत कार्रवाई कर जेल दाखिल किया गया है. एसपी ने वैक्सीन को लेकर भ्रामक जानकारियां नहीं फैलाने की अपील की है.
read more- Corona Horror: US Administration rejects India’s plea to export vaccine’s raw material
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक