नई दिल्ली। कोरोना वायरस से बचने के लिए टीकाकरण पर ज्यादा जोर दिया जा रहा है. जिससे कोरोना संक्रमण को फैलने से रोका जा सके. इसलिए अब तेलंगाना में ड्रोन से वैक्सीन की डिलीवरी की जाएगी. इसके लिए नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने ड्रोन से वैक्सीन डिलीवरी की मंजूरी दे दी है.
ड्रोन के जरिए टीकाकरण में आएगी तेजी
तेलंगाना सरकार ने ड्रोन के जरिए वैक्सीन की डिलीवरी के लिए केंद्र सरकार से अनुमति मांगी थी. जिससे दूर-दराज के गांवों में आसानी से ड्रोन के माध्यम से टीका पहुंचाया जा सके. ड्रोन इस्तेमाल की मंजूरी मिलने के बाद टीकों को एक जगह से दूसरे जगह आसानी से ले जाया जा सकेगा. समय भी कम लगेगा. टीकाकरण को बढ़ावा भी मिलेगा.
इसे भी पढ़ें- अच्छी खबर: भारत में कोरोना की एक और दवा को मिली मंजूरी, इस दवा से ऑक्सीजन की कमी होगी दूर
मंत्रालय ने ड्रोन से वैक्सीन डिलीवरी को दी मंजूरी
नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने कहा कि तेलंगाना सरकार को मानवरहित विमान प्रणाली (UAS) नियम-2021 में सशर्त छूट दी है. सरकार की ओर से मिली मंजूरी एक साल तक या फिर अगले आदेश तक के लिए मान्य होगा. इससे पहले मंत्रालय ने भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद को कोरोना वैक्सीन को ड्रोन से पहुंचाने को लेकर रिसर्च करने की अनुमति दी थी.
इसे भी पढ़ें- काल बना व्यापार: पॉलीथीन में कच्ची शराब भरकर बाइक से कर रहे थे सप्लाई, उधर मौत कर थी इंतजार
1 मई से टीकाकरण के तीसरे चरण की हुई है शुरुआत
बता दें कि देश में एक मई से कोरोना वायरस टीकाकरण का तीसरा चरण शुरू हो चुका है. इस चरण में 18 या उससे अधिक उम्र के लोगों को टीका लगाया जा रहा है. अभी तक यह साफ नहीं हुआ है कि ड्रोन से वैक्सीन डिलीवरी का कार्यक्रम कब से शुरू होगा, लेकिन अनुमान लगाया जा रहा है कि मई के अंत से राज्य में यह व्यवस्था शुरू हो जाएगी.
read more- Corona Horror: US Administration rejects India’s plea to export vaccine’s raw material
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक