गरियाबंद। सिटी कोतवाली पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. लॉकडाउन का फायदा उठाकर अंग्रेजी शराब की तस्करी करने वाले 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपी हेमंत सांग अमन ढाबा का संचालक है. वह अपने तीन साथियों के साथ शराब की तस्करी कर रहा था. जिसे मुखबिर की सूचना पर 44 बल्क लीटर अंग्रेजी शराब के साथ रंगे हाथ पकड़ा गया.

मामला सिटी कोतवाली गरियाबंद क्षेत्र का है. मुखबिर ने पुलिस को बताया कि एक सफेद रंग की बोलेरो में 4 लोग बंदूक रखकर भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब लेकर गरियाबंद की तरफ आ रहा है. मुखबिर की इस सूचना को जिला के आला अधिकारियों को अवगत कराया गया. जिसके बाद एसपी भोजराम पटेल के निर्देश पर सिटी कोतवाली के थाना प्रभारी वेदवती दरियो के नेतृत्व में तत्काल अलग-अलग टीम बनाकर पेट्रोलिंग के लिए रवाना किया गया. साथ ही थाना के सामने नाकाबंदी प्वाइंट लगाया गया.

नाका प्वाइंट पर मुखबिर के बताए हुलिए के कार आने पर रोककर पूछताछ किया. कार में सवार लोगों ने संतोषप्रद जवाब नहीं दिए. जिसके बाद बोलेरो की तलाशी ली गई. इस दौरान डिक्की में 48 बॉटल अंग्रेजी शराब, 1 पेटी सुपर स्ट्रॉन्ग बियर कुल 10 बॉटल, 2 बॉटल ब्लैंडर्स प्राईड अंग्रेजी शराब कुल 44 बल्क लीटर जब्त किया गया. जिसकी कीमत 33,140 रुपए आंकी गई. इसके साथ ही आरोपियों के कब्जे से एक प्वाइंट टू टू सिंगल बैरल रायफल बारामद किया गया. आरोपियों के खिलाफ सिटी कोतवाली में धारा 34(2) आबकारी एक्ट, 25 आर्म्स एक्ट दर्ज कर आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया.

गिरफ्तार आरोपी

1. हेमंत सांग पिता स्व. धनसाय सांग (46 साल )निवासी रावतभाटा गरियाबंद.
2. अमित चंद पिता सी०आर० चंद उम्र 45 साल निवासी अमलीडीह रायपुर.

  1. मोहम्मद अय्यूब पिता सफीक (61 साल) निवासी राजातालाब रायपुर.
  2. अनुभव मशी पिता प्रमोद मशी (38) निवासी 12 पंचशील नगर रायपुर.

read more- Corona Horror: US Administration rejects India’s plea to export vaccine’s raw material