हेमंत शर्मा, इंदौर। तुकोगंज थाना क्षेत्र में एक निजी हॉस्पिटल में भर्ती कोरोना संक्रमित पति की मौत के बाद पत्नी ने भी हॉस्पिटल की पांचवीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली. वहीं तुकोगंज पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है.

बताया जा रहा है कि महिला का पति 24 अप्रैल को कोरोना पॉजिटिव था, जिसका इलाज तुकोगंज थाना क्षेत्र के मालवा मिल क्षेत्र स्थित निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था. राहुल जैन का लंबे समय से चल रहे इलाज के बाद शनिवार को मौत हो गई. इसकी जानकारी जब उनकी पत्नी खुशबू को लगी तो वह डिप्रेशन में आ गई. इसके बाद उसने भी अस्पताल की पांचवीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली. बताया जा रहा है कि पति की मौत के बाद डिप्रेशन के चलते पत्नी ने यह कदम उठाया.

इसे भी पढ़ें- बेरहम नर्स : कोरोना पीड़ित महिला से कहा- आप चंद दिनों की मेहमान, मरीज की हुई मौत, विधायक बोले- FIR हो

वहीं मौके पर पहुंची तुकोगंज पुलिस ने बताया की शाम को खुशबू नाम की महिला ने अस्पताल की पांचवीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली. खुशबू का पति राहुल कोरोना संक्रमित था, जिसकी मौत का पता चलते ही खुशबू ये सदमा बर्दाश्त नहीं कर पाई और उन्होंने आत्महत्या कर ली. जिसकी मौके पर ही मौत हो गई. तुकोगंज पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए एमवाय अस्पताल भेजकर जांच शुरू कर दी हैं. बता दें इसके पहले राजेन्द्र नगर थाना क्षेत्र की रहने वाली एक महिला ने भी पति की कोरोना से मौत होने के बाद फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली थी.

इसे भी पढ़ें- एमपी में नहीं थम रही रेमडेसिवीर की कालाबाजारी, इस जिले में 5 लोगों पर पुलिस ने की रासुका की कार्रवाई