संजय विश्वकर्मा, उमरिया। भारत में कोरोना संक्रमण का खतरा इंसानों के साथ अब जानवरों पर भी मंडराने लगा है. हैदराबाद के चिड़ियाघर में शेरों के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद मध्य प्रदेश के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में भी अलर्ट घोषित कर दिया गया है. यहां कलेक्टर के आदेश पर पार्क में टाइगर सफारी पर प्रतिबंध लगा दिया गया है.
बता दें कि कोरोना संक्रमण को लेकर बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में कैमरा ट्रैप लगाकर कर्मचारी टाइगर समेत सभी जानवरों के स्वास्थ्य में निगरानी कर रहे हैं. कोई भी जानवर छींकता, खांसता या बीमार नजर आता है तो उसको उचित चिकित्सा दिलाने के लिए डॉक्टर, ट्रेंकुलाइजर स्पेशलिस्ट, रैपिड एक्शन फोर्स को 24 घंटे अलर्ट मोड पर रखा गया है. वहीं अगर कोई जानवर कोरोना संक्रमित पाया जाता है तो उसे क्वॉरंटाइन करने की भी व्यवस्था की गई है. हालांकि अभी तक किसी भी जानवर में कोरोना के लक्षण नहीं दिखाई दे रहे हैं.
टाइगर्स को दिया जा रहा लाइट वेट भोजन
बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के वन्यजीव चिकित्सक डॉक्टर नितिन गुप्ता ने बताया कि फ्री रेंज में घूमने वाले टाइगर्स में संक्रमण रिपोर्ट नहीं किया गया है. साथ ही सात टाइगर्स को इनक्लोजर में रखा गया है. ये ऐसे टाइगर हैं जो अब उम्रदराज होने पर शिकार नहीं कर पा रहे हैं, लेकिन इनके भी इनक्लोजर का एरिया 3 हैक्टेयर से 6 हैक्टेयर जैसे बड़े क्षेत्र में हैं. यहां भी कोई मानवीय सम्पर्क इनसे नहीं हो पा रहा है. इनक्लोजर में रखे गए टाइगर्स को लाइट वेट भोजन दिया जा रहा है.
कैम्पस में मुस्तैदी से डटा गस्ती दल
वहीं टाइगर्स की देखभाल के लिए बांधवगढ़ टागर रिजर्व में गस्ती दल में लगे कमर्चारियों को 15 -15 दिन घर जाने के लिए प्रतिबंधित कर दिया गया है. कर्मचारियों के खाने पीने की व्यवस्था कैम्प में ही किया गया है. साथ ही कर्मचारियों को पीपीई किट सहित मेडिकल स्वास्थ्य सुरक्षा के लिए पूरी सामाग्री उपलब्ध करवाई गई है.
गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले ही हैदराबाद के एक चिड़ियाघर में भी 8 शेर कोरोना संक्रमित पाए गए थे. हैदराबाद में इंसाने से ही जानवरों में कोरोना संक्रमण फैलने की बात सामने आ रही है. इन शेरों में चार शेर और चार शेरनियां शामिल थीं. उनकी आरटीपीसीआर जांच करने पर पता चला था कि सभी आठों शेर कोरोना वायरस के पुराने वैरिएंट से संक्रमित हैं. वहीं उत्तर प्रदेश के इटावा सफारी पार्क में भी दो शेरनी कोविड पॉजिटिव पाई गई हैं.