बरेली. उत्तर प्रदेश के बरेली जनपद में मीट खरीदने के विवाद में दो पक्ष रविवार को लॉकडाउन में आमने-सामने आ गए. जमकर हंगामे के बीच एक पक्ष ने झगड़े के दौरान बंदूकें निकाल लीं. जिसके चलते मीट मार्केट में भगदड़ मच गई. घटना में पब्लिक में हवाई फायरिंग की चर्चा है. हालांकि, यूपी पुलिस ने हवाई फायरिंग की घटना से साफ तौर पर इंकार किया है.

मामले में एसएसपी बरेली रोहित सिंह सजवाण ने सख्त कार्रवाई के निर्देश इलाकाई पुलिस को दिए हैं. बरेली के भोजीपुरा थाना क्षेत्रांतर्गत धौराटांडा इलाके में मीट को लेकर हुए विवाद के बाद सोशल मीडिया पर घटना से संबंधित वीडियो लगातार वायरल हो रहे हैं. वायरल वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि एक पक्ष भीड़ में हंगामे के बीच बंदूकें निकाले हुए है. इस दौरान कोविड-19 की गाइडलाइन की साफ तौर पर धज्जियां उड़ाई जा रही हैं.

https://www.youtube.com/watch?v=kob-YxfNLYc

एक तरफ जहां उत्तर प्रदेश समेत देशभर में कोरोना वायरस के कहर को लेकर चिंतित राज्य सरकार के मुखिया मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कल ही बरेली और मुरादाबाद जिलों का दौरा कर दोनों मंडलों के संबंधित अधिकारियों के साथ महत्त्वपूर्ण समीक्षा बैठकें कीं. मुख्यमंत्री ने दोनों जनपदों में एक-एक गांव का दौरा कर वास्तविक स्थिति का जायजा भी लिया था. इस सबके बीच कोरोना के कहर से अभी भी कुछ लोग बेखौफ हैं, जिसकी तस्वीर बरेली के धौराटांडा में हुए इस विवाद के दौरान साफ तौर पर देखने को मिलती है. जहां लाॅकडाउन में बड़ी संख्या में लोग सड़क पर उतर आए और मीट के विवाद में आमने-सामने आ गए.

विवाद के वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि लोगों ने न सिर्फ सोशल डिस्टेंसिंग को मजाक बनाया बल्कि कोविड-19 की गाइड लाइन का खुला उल्लंघन किया है. काफी लोग माॅस्क तक नहीं लगाए हैं. सोशल मीडिया पर घटना से संबंधित वीडियो वायरल होते ही मामले में पुलिस अफसरों ने संज्ञान लिया है. इस बीच बरेली के एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने बताया है कि भोजीपुरा थाना क्षेत्रांतर्गत धौराटांडा कस्बा में दो पक्षों में मीट खरीदने को लेकर विवाद हुआ है.

घटना की सूचना मिलते ही इलाकाई पुलिस तत्काल मौके पर पहुंच गई और स्थिति को नियंत्रित किया है. एसएसपी बरेली के मुताबिक, पूरे मामले में कार्रवाई के निर्देश इलाकाई पुलिस को दे दिए गए हैं. एसएसपी बरेली रोहित सिंह सजवाण ने कहा है कि इस घटना में फायरिंग की बात निराधार है. किसी तरह की कोई फायरिंग नहीं हुई है. फिलहाल, दोषियों पर एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई करने की बात कही जा रही है.

Read more – SC Formulates National Task Force to Ensure Appropriate COVID Relief Distributions