रेनू अग्रवाल, धार। मध्य प्रदेश के धार जिले के गंधवानी में मल्हेर में बीती रात एक तेंदुआ किसान के खेत में बने बिना मुंडेर के कुएं में गिर गया. हालांकि रातभर तेंदुए का शावक सुरक्षित रहा. सुबह वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू कर तेंदुए के शावक को बाहर निकाला.
दरअसल पूरा मामला धार जिले के गंधवानी थाना क्षेत्र और बाग वन परिक्षेत्र के ग्राम मल्हेर का है. यहां किसान रूपसिंह के खेत में बीती रात कुएं में तेंदुए का शावक गिर गया. कुएं में पानी नहीं होने से शावक रातभर सुरक्षित बैठा रहा.
इसे भी पढ़ें- रमजान के पवित्र माह में इबादत के साथ खिदमत भी, मुस्लिम युवक जुगाड़ से बना रहे हैं फ्लो मीटर
सुबह होने पर जब ग्रामीणों को इस बात जानकारी लगी तो वे वन विभाग को दी. वहीं वन विभाग के कर्मचारियों ने मौके पर पहुंचकर तेंदुए का रेस्क्यू कर उसे सुरक्षित बाहर निकाल लिया. जानकारी के मुताबिक तेंदुए का डॉक्टर के द्वारा स्वास्थ्य परिक्षण कर उसे जंगल मे छोड़ दिया जाएगा.
इसे भी पढ़ें- बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में अलर्ट, जंगल सफारी पर लगा प्रतिबंध, जानिए क्या है वजह
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने यहां Click करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें