जम्मू। जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों ने बड़े आतंकवादी हमले को नाकाम कर दिया है. पुंछ जिले में एक आतंकवादी ठिकाने से सुरक्षाबलों ने रविवार को 19 हैंड ग्रेनेड बरामद किए हैं.

दरअसल, भारतीय सेना को आतंकी गतिधियों को लेकर खास इनपुट मिले थे. जिसमें बताया गया था कि आतंकवादी जम्मू-राजौरी-पुंछ राजमार्ग पर सुरक्षा बलों को निशाना बनाने की योजना बना रहे है. इस इनपुट के बाद सेना की राष्ट्रीय राइफल्स और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने जम्मू के पुंछ में सुरनकोट के फागला इलाके में एक “जॉइंट ऑपरेशन” शुरू किया. जिसमें बड़ी कामयाबी मिली.

राष्ट्रीय प्रवक्ता ने बताया कि ‘पुंछ क्षेत्र में शांति बनाए रखने के लिए और शांति भंग करने वाले असामाजिक तत्वों के नापाक मंसूबों सुरक्षा बलों और पुलिस ने रविवार सुबह नाकाम कर दिया.’

प्रवक्ता ने कहा कि ‘दोनों एजेंसियों  ने इनपुट मिलने के बाद एक जॉइंट ऑपरेशन शुरू किया गया, जानकारी के मुताबिक सामान्य क्षेत्र फागला में भारी मात्रा में हथगोले बरामद हुए हैं.’ उन्होंने बताया कि कुल 19 हैंड ग्रेनेड बरामद किये गए हैं.

read more- Corona Horror: US Administration rejects India’s plea to export vaccine’s raw material