शिवम मिश्रा, रायपुर । छत्तीसगढ़ में कफ सिरप पीने वालों की लगातार मौतें हो रही है. हाल ही में राजधानी रायपुर में जहरीली कफ सिरप पीने से 3 लोगों की मौत हो गई है. जानकारी के मुताबिक 4 लोग मिलकर होम्योपैथिक दुकान से सिरप लाए थे. इसके बाद चारों लोगों ने मिलकर पिया था. नशे के चक्कर में 3 लोग मौत के मुंह में समा गए,जबकि एक व्यक्ति जिंदगी और मौत से जंग लड़ रहा है.
फिर गई कफ सिरप से 3 लोगों की जान
दरअसल, ताज नगर चौकी क्षेत्र में जहरीली सिरप पीने से 3 लोगों की मौत हुई है. इसमें दलविंदर सिंह परमार, बलविंदर सिंह परमार और मनीष वर्मा की इलाज के दौरान मौत हुई है. दलविंदर सिंह परमार की कार्डियक अरेस्ट और बलविंदर सिंह की अल्कोहलिक प्वॉइजन की वजह से मौत हुई है.
सिविल लाइन थाना पुलिस ने बताया कि 2 दिन पहले ताज नगर में दोपहर 3 बजे तबीयत खराब होने से दलविंदर सिंह परमार की मौत हो गई थी. मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया था. प्राथमिक जांच में डॉक्टर ने कार्डियक अरेस्ट होने से मौत बताया है. उसके अगले दिन शाम 6 बजे बलविंदर सिंह परमार की मौत हो गई. जब उसका मर्ग कर शव को भेजा गया, तो डॉक्टर ने बताया कि अल्कोहलिक पॉइजन से इसकी मौत हुई है.
पुलिस ने जब परिजनों से पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि पंडरी इलाके से किसी होम्योपैथिक मेडिकल स्टोर से ये लोग सिरप लिए थे, जिसके सेवन करने से इनकी तबीयत खराब हुई है. इनके एक और साथी मनीष वर्मा की भी मौत की जानकारी मिली है. सभी पक्षों की जानकारी मिलने के बाद पुलिस पूरे मामले में जांच कर रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद कुछ स्पष्ट रूप से कहा जा सकता है.
read more- Corona Horror: US Administration rejects India’s plea to export vaccine’s raw material
दुनियाभर की कोरोना अपडेट देखने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक