हेमंत शर्मा, इंदौर। दवा-इंजेक्शन समेत जीवन रक्षक तमाम उपकरणों की कालाबाजारी करने पर अब गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज होगा। इसके साथ ही नकली इंजेक्शन की कालाबाजारी करने वाले आरोपियों के मकान तोड़े जाएंगे और उनकी संपत्तियां भी जब्त की जाएगी।
इसे भी पढ़ें ः नकली रेमडेसिविर मामले में बड़ा खुलासा, कारनामे में शामिल है इस अस्पताल का संचालक, मरीजों को 500 नकली इंजेक्शन लगे होने की आशंका
गुजरात में पकड़ाई नकली रेमडेसिविर बनाने की फैक्ट्री में ग्लूकोज़ और नमक से तैयार नकली इंजेक्शन को आरोपियों ने इंदौर में अब तक 1 हजार से भी ज्यादा खपा दिया है। आरोपियों ने अब तक 1 लाख से अधिक इंजेक्शन देश के अलग-अलग शहरों खपा चुके हैं। इस मामले में गिरफ्तार 11 लोगो में से अब तक 6 लोगो पर रासुका की कार्रवाई हो चुकी है। मामला सामने आने के बाद अब इंदौर पुलिस अन्य राज्यों की पुलिस से संपर्क में कालाबाजारी कर रहे लोगों की सूची तैयार कर रही।
इसे भी पढ़ें ः ऑक्सीजन खत्म होने से 5 कोविड मरीजों की मौत के मामले में अस्पताल प्रबंधन दोषी, एफआईआर की अनुशंसा
इसके साथ ही पुलिस ड्रग माफिया और गुंडा अभियान की तरह नकली इंजेक्शन की कालाबाजारी करने वाले लोगों की भी चल-अचल सम्पत्ति की जानकारी जुटा रही है। अब जल्दी ही कालाबाजारी करने वाले लोगों के भी मकान तोड़े जाएंगे और उनकी संपत्तियों को जब्त किया जाएगा।
पुलिस ने आगाह किया है कि इंजेक्शन कालाबाजारी में डॉक्टर, मेडिकल संचालक की संलिप्तता मिलने पर उनका मेडिकल लाइसेंस निरस्त करने के साथ ही उन पर कार्रवाई की जाएगी।
इसे भी पढ़ें : रेमडेसिविर की कालाबाजारी करने वाले मैक्स अस्पताल के संचालक सहित 3 पर रासुका की कार्रवाई
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक