रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना मामले में लंबे समय बाद राहत भरी खबर आई है. कोरोना की पॉजिटिविटी दर पिछले 6 दिनों से लगातार घट रही है. बीते 9 मई को प्रदेश में पॉजिटिविटी दर 19% रही है. 9 मई को प्रदेशभर में हुए 48 हजार 732 सैंपलों की जांच में से 9120 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए हैं.
कोरोना पॉजिटिविटी दर में गिरावट
प्रदेश में विगत 5 अप्रैल के बाद पहली बार पॉजिटिविटी दर 20 प्रतिशत से नीचे पहुंची है. पिछली बार 5 अप्रैल को यह दर 18 प्रतिशत थी. प्रदेश की पॉजिटिविटी दर में पिछले छह दिनों से लगातार गिरावट देखी गई है.
एक सप्ताह में कम हुए मरीज
जानकारी के मुताबिक 4 मई को यह दर 28 प्रतिशत, 5 मई को 25 प्रतिशत, 6 मई को 23 प्रतिशत, 7 मई को 22 प्रतिशत, 8 मई को 20 प्रतिशत और 9 मई को 19 प्रतिशत रही है. रायपुर जिले की पॉजिटिविटी दर में पिछले एक सप्ताह में अच्छी गिरावट देखी गई है.
इसे भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में गिरने लगा कोरोना का ग्राफ: 9 हजार 120 नए केस, 189 लोगों की मौत
बता दें कि 2 मई को रायपुर जिले की पॉजिटिव दर 31 प्रतिशत थी, जो घटते-घटते अब 15% पर आ गई है. पिछले एक सप्ताह के दौरान रायपुर में 3 मई और 4 मई को 25-25 प्रतिशत, 5 मई को 21 प्रतिशत, 6 मई को 18 प्रतिशत, 7 मई और 8 मई को 16-16 प्रतिशत और 9 मई को 15 प्रतिशत रही है.
छत्तीसगढ़ में रविवार को 9 हजार 120 केस सामने आए हैं. जबकि 189 लोगों की कोरोना से मौत हुई है, लेकिन राहत भरी खबर ये है कि 12 हजार 810 लोगों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किया गया. अब तक प्रदेश में 7 लाख 14 हजार 359 मरीजों को इलाज के बाद डिस्चार्ज किया जा चुका है. मौत का आंकड़ा 10 हजार 570 पहुंच गया है. प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या 1 लाख 26 हजार 547 है. जबकि आज 48 हजार 732 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया है.
read more- Corona Horror: US Administration rejects India’s plea to export vaccine’s raw material
दुनियाभर की कोरोना अपडेट देखने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक