नई दिल्ली। पांच राज्यों के चुनाव में कांग्रेस के प्रदर्शन की समीक्षा के लिए कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक बुलाई गई है. बैठक में पार्टी के नए अध्यक्ष के चुनाव को लेकर भी चर्चा हुई. कोरोना वायरस महामारी के कारण कांग्रेस अध्यक्ष का चुनाव टाल दिया गया है. कांग्रेस ने कोविड-19 का हवाला देते हुए नए पार्टी अध्यक्ष के चुनाव को टालने का फैसला किया है. कांग्रेस की इलेक्शन बॉडी ने पार्टी के नए प्रमुख के चुनाव के लिए 23 जून को वोटिंग कराने का प्रस्ताव रखा था.
कांग्रेस के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव
पांच राज्यों के चुनाव में कांग्रेस के प्रदर्शन की समीक्षा के लिए बुलाई गई कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कहा कि पार्टी को नतीजों की समीक्षा करनी होगी. इसके साथ ही उन्होंने अध्यक्ष पद का चुनाव कराने के संकेत दिए. हालांकि कोरोना की स्थिति को देखते हुए फिलहाल कांग्रेस को नए प्रमुख के लिए इंतजार करना पड़ सकता है.
जल्द होगी नई तारीख की घोषणा
बता दें कि कांग्रेस कार्यसमिति की पिछली बैठक में अंतरिम चुनावों की तारीख 23 जून तय की गई थी, लेकिन देश में कोरोना की स्थिति के चलते यह चुनाव रद्द किए जा सकते हैं. जल्द ही नई तारीख का ऐलान किया जाएगा. सीडब्ल्यूसी की बैठक में सोनिया गांधी ने कहा, ‘हमको इन चुनावों में जबरदस्त धक्का लगा है. चुनाव के परिणाम निराशाजनक से भी बदतर रहे हैं.’ सोनिया गांधी ने एक हार के हर पहलू की समीक्षा के लिए एक छोटा समूह बनाने की बात कही जो जल्दी अपनी रिपोर्ट देगी.
सोनियां गांधी ने बैठक में कहा कि मोदी सरकार कोरोना पर नियंत्रण करने में नाकाम साबित हुई है. ऐसे नाजुक समय में उन्होंने एक बार फिर सर्वदलीय बैठक बुलाने की मांग दोहराई. कोरोना को अप्रत्याशित स्वास्थ्य संकट बताते हुए सोनिया गांधी ने पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा कि वह लोगों की हर संभव मदद करने के लिए आगे आएं.
read more- Corona Horror: US Administration rejects India’s plea to export vaccine’s raw material
दुनियाभर की कोरोना अपडेट देखने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक