रायपुर। छत्तीसगढ़ में सरकार और विपक्ष के बीच कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर तकरार जारी है. बीजेपी लगातार सरकार को घेर रही है, तो वहीं कांग्रेस भी उनके सवालों का ताबड़तोड़ जवाब और लगाए आरोप को खारिज करती दिख रही है. कोरोना को लेकर मचे घमासान के बीच कांग्रेस नेता विनोद तिवारी ने छत्तीसगढ़ बीजेपी समेत केंद्र सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. साथ ही बीजेपी के 16 बड़े नेताओं को सवालों से भरा पत्र भेजा है. उन्होंने कहा कि केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीता रमण वादा करके मुकर रही है. राज्य सरकारों से वसूली की जा रही है.

केंद्र सरकार फ्री टीका देने के बजाए क्यों ले रही है टैक्स ?

इस दौरान उन्होंने कहा कि संसाधनों से सम्पन्न केंद्र सरकार 18+ युवाओं को मुफ्त टीका लगवाने के बजाए, राज्य सरकार के ख़रीदी पर टैक्स वसूल रही है. केंद्र सरकार से यह सवाल करने विनोद तिवारी ने भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय, प्रदेश में मौजूद भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रमन सिंह, केंद्रीय राज्य मंत्री रेणुका सिंह समेत 8 भाजपा सांसदों 2 राज्यसभा सांसद सरोज पांडेय और रामविचार नेताम को पत्र भेजा है. साथ ही टीकाकरण पर मुख्यमंत्री से चर्चा करने वाले प्रतिनिधि मंडल के सदस्य नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, विधायक ब्रजमोहन अग्रवाल, अजय चंद्राकर को भी पत्र भेजा है.

कांग्रेस ने BJP नेताओं को भेजा सवालों से भरा पत्र

इस पत्र में विनोद तिवारी ने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीता रमण के उस घोषणा को याद दिलाया है, जिसमें उन्होंने कहा था कि वेक्सीनेशन के लिए 35 हजार करोड़ का प्रावधान है. उन्होंने कहा कि मंत्री घोषणा कर वाहवाही लूटी गई, लेकिन जरूरत के समय सीरम इस्ट्यूट और भारत बायोटेक कम्पनी को केवल 4700 करोड थमा कर वेक्सीन उत्पादन की पहली कड़ी में ही कमजोर साबित हो गई. तीसरी लहर की भयावहता की चेतावनी दी जा रही है.  इस समय वेक्सीन ही एक मात्र विकल्प है, समय पर पर्याप्त संख्या में वैक्सीन की जरूरत है.

पत्र देखने के लिए यहां करें क्लिक

विनोद तिवारी ने कहा कि क्या प्रदेश के भाजपा नेताओं की नैतिक जिम्मेदारी नहीं बनती की, वे पीएम मोदी से इस विषय में बात कर पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन मांगा जाना चाहिए. निशुल्क नहीं, रियायत दर पर भी नहीं मांग सकते तो, वैक्सीन पर लगाए जा रहे जीएसटी में छूट तो दिला सकते हैं. तिवारी ने कहा कि 15 साल सरकार चलाने वाली भाजपा छतीसगढ़ में मौजूद संसाधनों से वाकिफ है. इन हालातों में छतीसगढ़ की जनता के हित मे पीएम मोदी से चर्चा करने की नसीहत दी है.

नसीहत के 4 बिन्दुओं में तिवारी ने पत्र में लिखा है कि

  • कोरोना नियंत्रण के लिए जल्द और पर्याप्त वैक्सीन उपलब्ध कराई जाए.
  • वैक्सीन, ऑक्सीजन उपकरण और कोरोना के कारगर दवाओं को जीएसटी मुक्त कराई जाए.
  • राज्य सरकार को निशुल्क वैक्सीन उपलब्ध कराने की मांग रखी जाए.
  • कोरोना के लड़ाई के महत्वपूर्ण बिन्दुओं को पीएम मोदी से भेंट कर ही मांग रखने की नसीहत.

विनोद तिवारी ने कहा कि प्रदेश में चर्चा की नौटंकी के बजाय केंद्र से बात करने की जरूरत है. विनोद तिवारी ने कहा कि प्रदेश के मुखिया जैसे सभी बैठक को सम्बोधित करते हैं, वैसे ही वर्चुअल बैठक के लिए भाजपा प्रतिनिधि मंडल को समय दिया था, लेकिन वर्चुअल बैठक के लिए राजी न होकर उन्होंने साबित कर दिया कि भाजपा आपदा पर केवल राजनीति कर रही है. भाजपाइयों के इस हरकत को तिवारी ने नौटंकी करार दिया है, जिसे बात करना है वो प्रत्यक्ष हो या वीडियो के माध्यम से हो, फ़र्क़ नहीं पड़ता और जिसे नौटंकी करनी हो वो ही ऐसी बात करता है. विनोद तिवारी ने बताया कि सभी भाजपा नेताओं को आज मेल के माध्यम से पत्र भेज दिया है.  वेबसाइड में उपलब्ध उनके पते पर भी स्पीड पोस्ट के माध्यम से पत्र प्रेषित कर दिया जाएगा.

read more- Corona Horror: US Administration rejects India’s plea to export vaccine’s raw material

दुनियाभर की कोरोना अपडेट देखने के लिए करें क्लिक