कुमार इंदर, जबलपुर। प्रदेश में बड़ी संख्या में नकली रेमडेसिविर इंजेक्शंस खपाए जाने के मामले में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कड़े तेवर दिखाए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि दवाओं इंजेक्शंस में जिसने गड़बड़ी की है वो हैवान है। ऐसे आरोपियों को जानवर कहना जानवरो का अपमान है। आरोपी कोई भी हो लेकिन सख्त से सख्त कार्रवाई होगी। मध्यप्रदेश में मैं मौत का खेल नहीं खेलने दूंगा, महामारी में जान से खिलवाड़ करने वालों को नहीं छोड़ेंगे।

बगैर राजनीति के हो कार्रवाई

जबलपुर पहुंचने पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से कांग्रेस विधायकों ने प्रदेश में नकली रेमडेसिविर इंजेक्शन खपाए जाने के मामले में निष्पक्ष जांच की मांग की। विधायकों ने सीएम से दोषियों पर कड़ी कार्रवाई किये जाने की मांग की और कहा कि दोषी किसी भी हालत में नहीं बचना चाहिए। विधायकों ने कहा कि इस मामले में बगैर राजनीति किये कार्रवाई होनी चाहिए।

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कलेक्ट्रेट सभागार में क्राइसेस मैनेजमेंट की बैठक ली। बैठक में भाजपा-कांग्रेस विधायक, सांसद और कलेक्टर, सीएमएचओ सहित सभी नेता मौजूद थे। इससे पहले मुख्यमंत्री ने कलेक्टर से अकेले में चर्चा की और कोरोना संक्रमण से निपटने की व्यवस्था की जानकारी ली। मुख्यमंत्री ने कांग्रेस विधायकों से भी सहयोग की अपील की। उन्होंने कहा ये महामारी है सबके सहयोग से जीत मिलेगी।

बैठक में सीएम ने सभी को कोरोना महामारी के खिलाफ जुटने की अपील की। सीएम ने कहा कि मैं पॉज़ीटिव माइंड सेटअप के साथ आपके बीच आया हूं। हमें सब कुछ भूलकर एक साथ इस महामारी के ख़िलाफ़ जुटना है। कोरोना के मामले बीते 24 घंटो में कम हुए हैं लेकिन हमें रुकना नहीं है। अभी लम्बा समय तय करना है। सीएम ने कहा कि जबलपुर सहित पूरे मप्र में कोरोना पॉजिटिविटी दर कम होकर 25 % से 16% हो गई है।

तीन स्तरीय कार्ययोजना से कोरोना को हराएंगे

मुख्यमंत्री ने कहा कि बहुत दिनों बाद 4 अंकों में नए केस आए हैं। सफर लम्बा है चैन की सांस नहीं लेंगे। सरकार की 3 स्तर की  कार्ययोजना है। पहला संक्रमण की चेन तोड़ने का अभियान जारी रहेगा। दूसरा ग्रामीण क्षेत्रों में किल कोरोना अभियान जारी रहेगा। तीसरा आयुष्मान कार्ड धारी गरीब और मध्यमवर्ग का मुफ्त कोरोना इलाज होगा।

ब्लैक फंगस से निपटेगी कमेटी

सीएम शिवराज ने कहा कि जबलपुर मेडिकल कॉलेज में ICU और ऑक्सीजन बैड की संख्या बढाई जाएगी। ब्लैक फंगस के इलाज के लिए कमेटी बना रहे हैं। थर्ड वेव के मद्देनजर कमेटी बनाई है। थर्ड वेव में बच्चों में संक्रमण बढ़ने के मद्देनजर व्यवस्था की है, मेडिकल कॉलेजों में बच्चों के कोविड इलाज के लिए अलग व्यवस्था होगी।