हेमंत शर्मा, इंदौर। कोरोना वायरस से संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच अब दिल्ली, महाराष्ट्र, गुजरात के बाद मध्य प्रदेश में फंगस इंफेक्शन का खतरा बढ़ता जा रहा है. यहां अब इंदौर और भोपाल में भी कोरोना से ठीक होने के बाद ब्लैक फंगस के मामले सामने आ रहे हैं. जिसकी पुष्टि अरविंदो अस्पताल के चेयरमैन डाक्टर विनोद भंडारी ने की. वहीं आने वाले दिनों में और भी केस बढ़ने की संभावना जताई है.
डॉ. विनोद भंडारी ने बताया यह माइल्ड इलनैस वाले को हो रहा है. उन्होंने कहा कि फंगस इंफेक्शन शुगर लेवल बढ़ने से म्युकल फंगस भी तेजी से बढ़ रहे हैं. डॉ. भंडारी ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर समय पर डायग्नोज नहीं किया गया तो मरीज की जान सकती है.
डॉ. विनोद के मुताबिक काइट्सऑन के इंजेक्शन, मेडिसिन लगातार ज्यादा मात्रा में लेने वालो में ये फंगस मिल रहे हैं. उन्होंने बताया कि यूनिटी फायर में डिस्टिल्ड वॉटर डालना चाहिए, दूसरा वाटर नहीं. साथ ही हमेशा मास्क को सैनिटाइजर या केमिकल से साफ करना चाहिए. जिससे फंगस से बचा जा सकता है.
बता दें कि इंदौर में करीब दो दर्जन से अधिक ब्लैक फंगस के मरीज मिले हैं, शहर एमवाय अस्पताल में भर्ती हैं. जबकि राजधानी भोपाल में 50 मरीज मिलने की जानकारी सामने आई है. हालांकि ब्लैक फंगस की जांच के लिए अरविंदो अस्पताल प्रबंधन ने जांच टीम बनाई है.