लखनऊ. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में थाईलैंड से आई युवती पियाथेडा की कोरोना से मौत का मामला को लेकर पुलिस जांच-पड़ताल में जुटी है. लखनऊ पुलिस ने एजेंट सलमान को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. पूछताछ में एक बड़ा खुलासा हुआ है. थाईलैंड कॉलगर्ल का नेटवर्क राजस्थान के बाद छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से भी जुड़ गया है. लल्लूरामडॉटकॉम ने जिस दिन मामला सामने आया, उसी दिन रायपुर से नेटवर्क जुड़े होने की बात कही थी. अब पुलिस ने इसकी पुष्टि कर दी है.
बताया जा रहा कि रायपुर के राकेश शर्मा लखनऊ के ओ-2 स्पा सेंटर का मालिक है. यह बात स्पा सेंटर के मैनेजर सलमान पुलिस की पूछताछ में बताई है. अभी लखनऊ पुलिस सलमान को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. आगे और बड़ा खुलासा हो सकता है. क्योकि कॉलगर्ल को बुलाने का आरोप लखनऊ के बीजेपी संसद के बेटे पर लगाया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें – थाईलैंड कॉलगर्ल केस: अब रायपुर कनेक्शन आया सामने, जानें किसका नाम उछला…
डीसीपी पूर्वी ने कहा कि एक जनप्रतिनिधि के बेटे पर गंभीर आरोप लगाया गया है. अभी इस मामले की जांच की जा रही है. थाईलैंड की युवती राजधानी लखनऊ के विभूतिखंड इलाके में सिनेपोलिस मॉल के पास बने एक स्पा सेंटर में काम करने आई थी. पहले भी कई बार यहां आ चुकी है. सलमान स्पा सेंटर के मैनेजर से पूछताछ की जा रही है. पूछताछ में सलमान ने बताया कि ओ-2 स्पा सेंटर के मालिक रायपुर के एक बिल्डर राकेश शर्मा है. इस संबंध में खोजबीन हो रही है.
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक