प्रहलाद सेन, ग्वालियर। शादी से ठीक पहले पुलिस बाराती बनकर पहुंच गई. पुलिस को देखते ही बाहर खड़ा दूल्हा घर के भीतर छिप गया. हलवाई और रिश्तेदार पंडाल छोड़कर भाग खड़े हुए. पुलिस ने जब दूल्हे के पिता से पूछा कितने लोगों का कार्यक्रम हैं तो जवाब मिला सिर्फ 20 खास-खास रिश्तेदार बुलाए हैं. अंदर जहां खाना बन रहा था वहां पुलिस पहुंची तो 300 से ज्यादा लोगों का भोजन तैयार था. बाहर 200 कुर्सियां रखी थीं.
बाराती पुलिस को देखकर तेजी से भागने लगे. पुलिस ने दूल्हे के पिता को कड़ी फटकार लगाई. घटना कृष्णा नगर पहाड़ी पुरानी छावनी की है. पुलिस ने घटना की वीडियो रिकॉर्डिंग की है. पुलिस ने दूल्हा और उसके पिता पर एफआईआर दर्ज की है. शादी से पहले इस अफरा-तफरी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
#MondayVibes #MondayMotivation #motivationalmonday #MondayMood #MondayMadness #MondayMotivation #MondayMorning…
Posted by Lallu Ram on Sunday, 9 May 2021
बस भोजन शुरू होने वाला ही था
जानकारी के अनुसार पुरानी छावनी थाना के कृष्णा नगर पहाड़ी निवासी दिनेश कुमार पुत्र ओमप्रकाश की रविवार को शादी थी. लड़की पक्ष भी वहीं आने वाले थे. घर के बाहर टेंट लगा और शाम को सारी तैयारियां पूरी हो चुकी थीं. अब बस भोजन शुरू होने वाला ही था कि तभी वहां पुरानी छावनी थाना पुलिस की टीम पहुंच गई. पुलिस को देखते ही बाहर खड़ा दूल्हा ऐसे भागा, जैसे कोई अपराधी हो. 5 मिनट में वहां से सारे रिश्तेदार और मेहमान गायब हो गए. हलवाई पंडाल छोड़कर भाग गया. पुलिस ने जब पूछताछ शुरू की तो दूल्हा का पिता ओमप्रकाश जाटव वहां पहुंच गए।
Read More : इस जिले में कोविड वार्ड से चोरी हो गई मिनी वेंटीलेटर मशीन, अस्पताल प्रबंधन पर खड़े हो रहे सवाल
एक बार तो पुलिस भी यह मान गई थी
दूल्हे के पिता ने बताया कि वह तो बहुत सादा कार्यक्रम कर रहे हैं. सिर्फ घर के 20 मेहमान बुलाए हैं. एक बार तो पुलिस भी यह मान गई थी, पर पुलिस ने शादी का पंडाल और बाहर रखीं कुर्सियां गिनी तो 200 कुर्सी थीं. पुलिस ने कहा कि जब 20 लोग ही बुलाए हैं तो यह इतना तामझाम क्यों. इस पर जहां हलवाई खाना बना रहा था वहां पुलिस पहुंची. अंदर सब्जी, चावल व मिठाइयां सजी रखी थीं. करीब 300 से ज्यादा लोगों का खाना तैयार था.
Read More : सात फेरों की जगह दूल्हे ने थाने में बिताई रात, सुबह बैरंग लौटी बारात, जानिये वजह
सिर्फ 20 लोग ही नजर आने चाहिए
पुलिस ने तत्काल वहां का पूरा वीडियो बनाया और दूल्हा दिनेश और पिता ओमप्रकाश जाटव के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. साथ ही उनको हिदायत दी है कि यह सारी कुर्सियां और खाना हटाओ. सिर्फ 20 लोग ही नजर आने चाहिए, नहीं तो दूल्हे को भी हवालात ले जाएंगे.
Read More : Breaking: मध्यप्रदेश के इस गांव में रहस्यमय तरीके से हुआ विस्फोट,5 घायल, 3 बच्चों के आंखों की रोशनी चली गई
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक