लखनऊ. थाईलैंड की कॉलगर्ल पियाथेडा की मौत के मामले को लेकर पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है. पियाथेडा राजधानी लखनऊ के विभूतिखंड इलाके में सिनेपोलिस मॉल के पास बने O-2 स्पा सेंटर में काम करती थी. पुलिस ने सोमवार को स्पा सेंटर के मैनेजर सलमान से लगभग तीन घंटे पूछताछ की. पूछताछ में सलमान ने बताया कि स्पा सेंटर का मालिक रायपुर के एक बिल्डर राकेश शर्मा है. यह खुलासा होते ही पुलिस ने राकेश शर्मा से फोन पर पूछताछ की है. अब पूछताछ में एक-एक करके कई राज खुल रहे हैं.

कॉलगर्ल पियाथेडा की कोरोना से हुई मौत में नया खुलासा हुआ है. पुलिस जांच में पता चला है कि युवती को थाईलैंड से स्पा सेंटर में काम करने के लिए बुलाया जाता था. लखनऊ के एक स्पा सेंटर पर वह सेवाएं देती थी. कोरोना से मरने वाली युवती को भारत लाने में उसका सहयोग सलमान मुख्य भूमिका अदा करता था. इसके बाद पुलिस सलमान को विभूतिखंड थाने में लेकर आई, यहां उससे तीन घंटे तक पूछताछ हुई.

इसे भी पढ़ें – रायपुर के इस व्यक्ति के स्पा सेंटर में आती थी थाईलैंड से कॉलगर्ल, पुलिस ने की पुष्टि

सलमान ने बताया कि रायपुर निवासी राकेश शर्मा के कहने पर वह मदद करने आया था. डीसीपी संजीव, एडीसीपी कासिम व इंस्पेक्टर चन्द्रशेखर ने सलमान के पूरे बयान की रिकार्डिंग भी कराई है. पुलिस ने राकेश शर्मा से भी मोबाइल पर पूछताछ की है. वहीं कुछ लोगों ने एलआईयू की भूमिका पर भी सवाल उठाए हैं. हालांकि पुलिस की जांच अभी जारी है. पुलिस राकेश शर्मा की तलाश कर रही है.