रायपुर। कोरोना काल में प्रदेश सरकार के शराब की होम डिलीवरी के निर्णय की रायपुर से लेकर दिल्ली तक निंदा हो रही है. ताजा कड़ी में केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए इस निर्णय को कांग्रेस पार्टी का पाखंड करार दिया है.

केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने ट्वीट कर कहा कि ऐसे समय में जब लोगों की जान पर बन आई है और ऑक्सीजन सप्लाई, सिलेंडर, स्वास्थ्य उपकरण, हॉस्पीटल बेड और दवा की आपूर्ति युद्ध स्तर पर करते हुए लोगों की जान बचाने में लगे हुए हैं, ऐसे समय में छत्तीसगढ़ की प्राथमिकता शराब की घर पहुंच सेवा मुहैया कराना है.

इसे भी पढ़ें : थाईलैंड कॉलगर्ल मामला : 50 से अधिक BJP नेता कराते थे मसाज!

बता दें कि राज्य सरकार ने 10 मई से शराब की होम डिलवरी शुरू करने का निर्णय लिया है. पहले ही दिन शौकिनों का उत्साह देखने को मिला. ऑनलाउन बुकिंग शुरू होते ही भारी दबाव की वजह से चंद मिनटों में ही सर्वर बैठ गया. किसी तरह के इंजीनियरों ने व्यवस्था को दुरुस्त किया और ऑनलाइन बुकिंग व्यवस्था फिर से बहाल हुई. जानकारी के मुताबिक, पहले दिन सर्वर में आई दिक्कत के बाद भी 4.30 करोड़ रुपए की शराब की ऑनलाइन बुकिंग हुई है.

Read More : Salman Khan’s Radhe Revenue Collection to Go for Covid Relief Work