लखनऊ. थाईलैंड की कॉलगर्ल के मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है. सपा नेता आई.पी. सिंह सहित 3 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है.

पासपोर्ट, ट्रेवेल वीजा, सलमान नाम के व्यक्ति की संलिप्तता, फोन कॉल सहित कई मामलों में जांच कर कार्रवाई के लिए एफआईआर दर्ज हुई है. समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता आई.पी. सिंह ने ट्वीट कर आरोप लगया है कि बीजेपी के राज्यसभा सांसद और व्यापारी संजय सेठ के बेटे कुणाल ने थाईलैंड से कॉलगर्ल बुलाई थी. इस ट्वीट को कई लोगों ने रीट्वीट भी किए थे. अब इस मामले को लेकर जांच-पड़ताल की जा रही है. पुलिस के मुताबिक सपा प्रवक्ता आई.पी. सिंह, महेंद्र कुरिया और रामदत्त तिवारी पर 67 आईटी एक्ट और आईपीसी 500 के तहत कार्रवाई की गई है.

इसे भी पढ़ें – नया खुलासा : थाईलैंड कॉलगर्ल का राजधानी के एक व्यापारी के बेटे से था प्रेम-प्रसंग

बताया जा रहा है कि स्पा सेंटर में काम करने वाली मृतका पियाथेडा का राजधानी लखनऊ के एक व्यापारी के बेटे से प्रेम-प्रसंग था. कैंट के सदर निवासी व्यापारी का बेटा थाईलैंड की कॉलगर्ल के संपर्क में था. स्पा सेंटर में काम करने वाली पियाथेडा की अपनी उम्र से करीब 10 साल छोटे व्यापारी के बेटे के साथ थाईगर्ल करीबियां थी. पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी हैं.

Read more – Corona Update: B1617 Covid Variant Found in India is of Global Concern, Says WHO