लखनऊ. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में मंगलवार को कोरोना के मामलों में फिर कमी आई है. इस दिन पिछले 24 घंटे में 1154 नए कोरोना मरीज मिले हैं. वहीं उप्र में 20463 नए केस आए. जबकि 29358 मरीज स्वस्थ हुए. वहीं 306 लोगों ने इस महामारी के आगे दम तोड़ दिया है. अब सक्रिय मामलों की संख्या 2,16,057 हो गई है.

उत्तर प्रदेश में सोमवार को पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 21,331 नए मामले मिले थे. वहीं पिछले 24 घंटे में कोविड से 278 लोगों की मृत्यु हुई. डिस्चार्ज होने वालों की संख्या 29,709 है, जबकि सक्रिय मामलों की संख्या 2,25,271 है. प्रदेश में कल 2,14,977 टेस्ट किए गए. इस प्रकार अब प्रदेश में कोरोना केस की संख्या घट रही है.

इसे भी पढ़ें – जिनको कोई कंधा देने वाला नहीं, उनका साथ दे रही है इंसानियत वेलफेयर सोसाइटी और उम्मीद संस्था