सतना। मध्य प्रदेश सरकार के पूर्व राज्यमंत्री एवं रैगॉव विधानसभा क्षेत्र बीजेपी विधायक जुगुल किशोर बागरी का पार्थिव शरीर मंगवार की सुबह भोपाल से सतना पहुंचा. जहां उनके गृह ग्राम वसुधा गोपालपुर में वे पंचतत्व में विलीन हो गए. इस दौरान उनके अंतिम संस्कार के समय राजकीय सम्मान के साथ सशस्त्र सलामी दी गई.
बता दें कि विधायक जुगुल किशोर का अंतिम संस्कार कोविड प्रोटोकॉल के तहत किया गया. इस दौरान उन्हें विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम, बीजेपी सांसद गणेश सिंह, विधायक विक्रम सिंह, कलेक्टर अजय कटेसरिया, एसपी धर्मवीर सिंह यादव सहित अन्य बीजेपी नेताओं ने श्रद्धांजलि दी.
जानकारी के मुताबिक विधायक जुगुल किशोर को 29 अप्रैल को तबीयत खराब होने पर जिले के बिरला अस्पताल में भर्ती किया गया था. जहां सीटी स्कैन में उनके फेफड़ों में कोरोना संक्रमण पाया गया था. लिहाजा एहतियात के मद्देनजर उन्हें शुक्रवार की सुबह सतना से भोपाल के चिरायु अस्पताल भर्ती करा दिया गया था कर दिया था. जहां उनकी मौत हो गई.
5 बार रहे बीजेपी के विधायक
सतना जुगुल किशोर बागरी पांचवीं बार भाजपा से विधायक बने थे. वे 1993 में पहली, 1998 में दूसरी, 2003 में तीसरी, 2008 में लगातार चौथी बार विधायक बने थे. हालांकि 2013 में बढ़ती उम्र को देखते हुए पार्टी ने उनकी जगह बड़े बेटे पुष्पराज बागरी को टिकट दिया था, लेकिन बसपा की उषा चौधरी से पुष्पराज हार गए थे. इसके बाद एक बार फिर बब्बा पर ही पार्टी ने भरोसा किया तो 2018 में पांचवी बार विधायक बने. वे 2003 में उमा भारती की सरकार में कैबिनेट मंत्री थे, लेकिन एक लोकायुक्त के प्रकरण के कारण मंत्री पद गवांना पड़ा था.