सत्यपाल राजपूत, रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण और रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग लगातार कोशिश कर रहा है. स्वास्थ्य विभाग लगातार कोरोना से संक्रमित संदिग्ध लोगों को दवाइयां बांट रहा है. प्रदेश में अब तक 11 लाख 42 हजार 358 संदिग्ध मरीजों को स्वास्थ्य विभाग ने दवाइयां दी है.कोरोना संक्रमण के लक्षण वाले व्यक्तियों के त्वरित इलाज और उन्हें गंभीर स्थिति में पहुंचने से बचाने के लिए मितानिनों और सर्विलेंस टीम को दवाइयों की किट उपलब्ध कराई जा रही है.
दवा किट में ये मेडिसिन
इस किट में आइवरमेक्टिन, डॉक्सीसाइक्लिन, पैरासिटामॉल, विटामिन-सी और जिंक की टैबलेट शामिल हैं. कोविड-19 के संदिग्ध मरीजों को दवा किट उपलब्ध कराने के कई जिलों में अच्छे परिणाम आए हैं. वहां संक्रमण की दर में गिरावट आई है.
इतने लक्षण वाले मरीज को दी गई दवा
स्वास्थ्य विभाग ने प्रदेश में अब तक कोरोना के लक्षण वाले 4 लाख 74 हजार 760 लोगों को दवा किट उपलब्ध कराई गई है. जांच केंद्रों और अस्पतालों में कोरोना जांच के लिए पहुंच रहे हैं. इसके लक्षण वाले 4 लाख 94 हजार 796 लोगों को भी दवा किट मुहैया कराया गया है. मितानिनों और सर्विलेंस टीमों द्वारा विभिन्न क्षेत्रों और कन्टेनमेंट जोनों में एक्टिव सर्विलेंस के दौरान मिले 1 लाख 72 हजार 802 व्यक्तियों को भी कोरोना के इलाज और बचाव के लिए दवाइयां दी गई हैं.
जानें बिंदुवार
- कोरोना पर नियंत्रण के लिए 11.42 लाख लोगों को दी गई दवा किट
- कोरोना संक्रमण के लक्षण वाले व्यक्तियों को इलाज दी गई दवा
- कोरोना के लक्षण वाले 4 लाख 74 हजार 760 लोगों को दवा किट कराई गई उपलब्ध
- गंभीर स्थिति में पहुंचने से बचाने के लिए मितानिनों और सर्विलेंस टीमों ने दवाइयों का किया वितरण
- किट में आइवरमेक्टिन, डॉक्सीसाइक्लिन, पैरासिटामॉल, विटामिन-सी और जिंक की टैबलेट है शामिल
read more- Corona Horror: US Administration rejects India’s plea to export vaccine’s raw material
दुनियाभर की कोरोना अपडेट देखने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक