शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्यप्रदेश के लिए लगातार दूसरे दिन राहत की खबर है। प्रदेश में आज दूसरे दिन भी कोरोना संक्रमितों की संख्या 10 हजार के नीचे रही। प्रदेश में आज 9754 पॉजीटिव मिले। वहीं 9517 लोग कोरोना को मात देते हुए स्वस्थ हुए। जबकि 94 मरीजों की इलाज के दौरान मौत हो गई।

वर्तमान में प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 1,11,366 है जिनका इलाज जारी है। आज जो मरीज मिले हैं उनमें इंदौर से सर्वाधिक 1651, भोपाल से 1412, ग्वालियर से 793 और जबलपुर से 542 मरीज शामिल हैं।

इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना संक्रमण का आंकड़ा बढ़कर 6,91,232 हो गया है, जिसमें 5,73,271 स्वस्थ हुए। वहीं प्रदेश में 6595 मरीजों की अब तक मौत हो चुकी है।