जगदलपुर. चीफ जस्टिस ऑफ छत्तीसगढ़ टीबी राधाकृष्णन ने आज बस्तर के तीरथगढ़ जलप्रपात देखने गए. जस्टिस राधाकृष्णन जगदलपुर में शुरु हो रहे लोकअदालत समारोह का उद्घाटन करने आए थे. इस दौरान बस्तर के अधिकारियों ने उन्हें तीरथगढ़ दिखाया.
बस्तर के एसपी आरिफ शेख़ ने उनके तीरथगढ़ दौरे की फोटो फेसबुक पर साझा की है. इसमें जस्टिस राधाकृष्णन के साथ आईजी बस्तर विवेकानंद, सीसीएफ श्री राव, डीआईजी सुंदर राज, कलेक्टर बस्तर धनंजय देवांगन, डीएफओ राजू अगसिमानी, बस्तर के सीईओ रितेश अग्रवाल और खुद आरिफ शेख नज़र आ रहे हैं.
लल्लूराम डॉट कॉम से बातचीत में एसपी आरिफ शेख ने बताया कि जस्टिस राधाकृष्णन को उन लोगों ने दरभा क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों को दिखाया. इससे वे काफी खुश दिखे. आरिफ ने बताया कि इस दौरान वे तीरथगढ़ गए. जहां की ये तस्वीर है. यहां की खूबसूरती देखकर वे काफी खुश नज़र आए. आरिफ ने बताया कि जस्टिस राधाकृष्णन ने इस दौरे तीरथगढ़ का प्रबंधन देखने वाली आदिवासी महिलाओं से मुलाकात की.