शिवम मिश्रा, रायपुर। छत्तीसगढ़ में शराब की ऑनलाइन बुकिंग जोरो पर है. प्रदेश में सोमवार से शराब की ऑनलाइन बुकिंग और होम डिलीवरी शुरू हो गई है. शराब की दुकानें ग्राहकों के लिए भले बंद रखी गई हैं, लेकिन ऑनलाइन बुकिंग और होम डिलीवरी जारी है. CSMCL Online एप पर शराब के लिए जबरदस्त ऑर्डर किया जा रहा है. प्रदेशभर से ऑर्डर इतने आ रहे हैं कि वेबसाइट हांफ उठती है. इससे शराब प्रेमियों को परेशानियां हो रही है. अब तक प्रदेश में तकरीबन 7 करोड़ रुपये की बुकिंग हो चुकी है, लेकिन आबकारी विभाग अबतक 50 प्रतिशत भी डिलीवरी नहीं कर सका है.
मदिरा प्रमियों का पैसा एक बार फिर एप में फंसा
राज्य में शराब की मांग किस कदर है इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि पहले दिन साइट खुलने के आधा घंटे में ही शराबियों ने करीब दो करोड़ रुपये की शराब का आर्डर कर दिया. यह एक रिकॉर्ड बताया जा रहा है. इसके कारण एप 4-5 घंटों के लिए क्रैश हो गया था, लेकिन अब सुविधाओं को ठीक कर दिया गया है. बावजूद इसके शराब प्रेमियों को परेशानियां हो रही हैं, क्योंकि दूसरे दिन भी साइट स्लो डाउन होता रहा. साथ ही मदिरा प्रमियों का पैसा एक बार फिर एप में फंस गया.
2 दिन में इतने की बिकी शराब
छत्तीसगढ़ में शराब को लेकर प्रमियों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. सोमवार की सुबह से 9 बजे से शाम 5 बजे तक शराब की ऑनलाइन बुकिंग में करीब 4 करोड़ 30 लाख रुपये की शराब की बुकिंग मिली, लेकिन शराब की समय पर डिलीवरी नहीं होने के कारण 50 प्रतिशत से अधिक लोगों को शराब नहीं मिल सकी. जिसके कारण शराब प्रेमियों में आक्रोश सोशल मीडिया पर खूब देखने को मिला.
दूसरे दिन इतने का ऑर्डर
प्रदेश में दूसरे दिन शराब की ऑनलाइन डिलीवरी में भी यही हाल देखने को मिला. आबकारी विभाग की अधूरी तैयारी के कारण लोगों में नाराजगी देखने को मिली. मंगलवार को लगभग 2 करोड़ 25 लाख रूपये की ऑनलाइन शराब ऑर्डर की गई, जिसमें से लगभग 1 करोड़ 25 लाख रुपये की शराब डिलीवरी फिर से जाम हो गई.
शराब की डिलीवरी बुधवार को दी जाएगी
आबकारी विभाग के अफसरों के मुताबिक होम डिलीवरी का काम सोमवार को CSMCL पोर्टल से शुरू किया गया. सर्वर डाउन हुआ था. लगभग 1 लाख लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया. इसमें 29 हज़ार से ज़्यादा लोगों ने 2 करोड़ 25 लाख रुपये की शराब का ऑर्डर किया. जिन लोगों को मंगवार को शराब नहीं मिली, उन्हें बुधवार को डिलीवरी दी जाएगी. आबकारी विभाग का कहना है कि एप में आ रही परेशानियों को दुरूस्त किया जाएगा.
बाइक से नहीं मालवाहक से डिलीवरी की तैयारी
जानकारी के मुताबिक प्रदेश में ताबड़तोड़ शराब के लिए ऑर्डर मिल रहे हैं. ऐसे में राजधानी में अब बाइक से नहीं मालवाहकों से डिलीवरी की तैयारी हो रही है. कई शराब भट्टियों में बहुत ज्यादा ऑर्डर आ रहे हैं, जिसके कारण विभाग अब डिलीवरी के लिए रूट चार्ट तैयार कर रहा है. बताया जा रहा है कि बाइक से डिलावरी करने में ज्यादा वक्त लग रहा है. ऐसे में ये कदम उठाया गया है. तैयार किए गए रूट चार्ट के मुताबिक संबंधित भट्टी से शराब लेकर एक-एक कर मदिरा प्रेमियों तक शराब पहुंचाई जाएगी.
अंग्रेजी पर देसी भारी
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक होली के पहले शराब का स्टॉक आया था, जिसके बाद से प्रदेश में लॉकडाउन के कारण स्टॉक नहीं आ पाया है.यही वजह है कि ब्रांडेड शराब की कमी आ गई है. ऐसे में शराब प्रेमी अंग्रेजी के बजाय देसी को ज्यादा ऑर्डर कर रहे हैं. साथ ही ब्रांडेड शराब पीने वाले मंदिरा प्रेमियों को लंबा इंतजार करना पड़ रहा है. शराब की ऑनलाइन डिलीवरी शुरू होते ही वाइन शॉप में बड़े अंग्रजी ब्रांड की शराब उपलब्ध नहीं हो रही है. ऐसे हम कब सकते हैं कि अंग्रेजी पर देसी भारी है, क्योंकि देसी शराब आसानी मिल जा रहा है.
read more- Corona Horror: US Administration rejects India’s plea to export vaccine’s raw material
दुनियाभर की कोरोना अपडेट देखने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक