रवि गोयल,जांजगीर। छत्तीसगढ़ में पहला पुलिस कोविड केयर सेंटर जांजगीर जिले में खोला गया है. कोविड सेंटर में 10 ऑक्सीजन समेत 20 बेड की सुविधा है. इस कोविड सेंटर में पुलिसकर्मी और उनके परिजनों का इलाज किया जाएगा. कोरोना से जंग लड़ रहे पुलिसवालों के लिए यह अच्छी पहल है.
जांजगीर एसपी पारुल माथुर ने पुलिसकर्मी और उनके परिजनों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पुलिस लाइन में ही कोविड केयर सेंटर तैयार किया गया है. जिले में कोरोना का संक्रमण भी बढ़ रहा है. पुलिसकर्मी भी पॉजिटिव मिल रहे हैं. ऐसे समय में पुलिसकर्मियों और उनके परिवार के लोगों का इलाज इसी कोविड सेंटर में होगा.
इसे भी पढ़ें- लापरवाही ने ली जान: पत्नी का आरोप- डॉक्टर-नर्स फोन में रहते हैं बिजी, इलाज नहीं मिलने से पति की मौत
कोविड केयर सेंटर में 10 ऑक्सीजन युक्त बेड और 10 सामान्य बिस्तर है. यह सुविधा निचले स्तर के उन पुलिसकर्मियों के लिए वरदान की तरह है, जिन्हें छोटे स्टाफ क्वार्टर और घर होने की वजह से होम आइसोलेशन के दौरान दिक्कतों का सामना करना पड़ता था. इसके लिए जिला अस्पताल के चिकित्सकों की मदद ली गई है. साथ ही पुलिस विभाग के कई जवानों को इसके लिए ट्रेनिंग भी दी गई है.
एसपी पारुल माथुर का कहना है कि कोरोना के बढ़ते मरीजों को देखते हुए पुलिसकर्मियों के लिए यह कोविड सेंटर खोला गया है. उनके परिजनों का भी इसी कोविड सेंटर में इलाज होगा. उन्हें अच्छी सुविधा मिले, इसके लिए स्टॉफ नर्स और डॉक्टर तैनात किए गए हैं. पुलिस के जवानों को भी एक सप्ताह में ट्रेनिंग दी गई है. जिससे इलाज में कोई असुविधा न हो.
read more- Corona Horror: US Administration rejects India’s plea to export vaccine’s raw material
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक