दिल्ली. देशभर में कोरोना वायरस ने हर तरफ कोहराम मचा रखा है. जहां देखो वहां कोरोना के कारण लोग परेशान है. कहीं लोगों को ऑक्सीजन नहीं मिल रहा है, तो कहीं अस्पताल में बेड्स नहीं है. देश में कोरोना वायरस के बढ़ते कहर को देखते हुए कई राज्यों में लॉकडाउन भी कर दिया गया है. कोरोना काल के इस भयावह दौर में लोग अपने फिटनेस कर भी खास ध्यान दे रहे हैं. राज्यों में लगे लॉकडाउन के कारण सभी चीजों को बंद कर दिया गया है. इसी के कारण जीम और अखाड़े भी नहीं खुल रहे है और जीम ना खुलने से परेशान हुए लोगों ने अब अपने घर पर ही एक्सरसाइज करना शुरू कर दिया हैं. इसी बीच सोशल मीडिया पर एक नया वीडियो आया है. जिसे देख कर आप भी चौंक जाएंगे.

गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन (GCA) के उपाध्यक्ष धनराज नाथवानी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि वे पानी के अंदर एक्सरसाइज कर रहे हैं. इस वीडियो को ट्विटर पर शेयर करते हुए धनराज नाथवानी ने लिखा- फिटनेस के महत्व को बढ़ावा देने का एक अभिनव तरीका.

इस वीडियो को अब तक कई लोग देख चुके हैं. उपाध्यक्ष धनराज नाथवानी का पानी के अंदर एक्सरसाइज करते हुए इस वीडियो को लोग काफी सहरा रहे हैं. आप भी देखिए उनका पानी के अंदर एक्सरसाइज करते हुए ये वीडियो.