पुरुषोत्तम पात्र,गरियाबंद। जिले के राजिम थाना क्षेत्र में एक अज्ञात महिला की संदिग्ध हालत में लाश बरामद हुई है. महिला का शव राजिम पोखरा मार्ग पर रावण-परसदा के बीच कोसा नर्सरी के पास सड़क किनारे झाड़ियों से बरामद हुआ है. जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
राजिम थाना प्रभारी विकास बघेल ने बताया कि मृतिका 35 से 40 साल उम्र है, जो कुर्ती सलवार पहने हुई है. महिला के गले में गमछा और रस्सी बंधी हुई है. फिलहाल महिला की शिनाख्त नहीं हुई है. उन्होंने बताया कि ग्रामीणों से सूचना मिलते ही वे अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे. प्रथम दृष्टया महिला की हत्या होना प्रतीत हो रहा है. मगर हत्या क्यों और किसने की इसका खुलासा नहीं हो पाया है.
इसे भी पढ़ें- ‘लाल आतंक’ पर पुलिस का शिकंजा: 6 नक्सली गिरफ्तार, 2 सहायक आरक्षक की हत्या में थे शामिल
थाना प्रभारी ने बताया कि महिला को लेकर आसपास गांवों में पूछताछ की जा रही है. महिला की शिनाख्त हो जाने और पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मामले की गुत्थी सुलझ सकती है. उन्होंने बताया कि मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है. वही अज्ञात महिला की संदिग्ध लाश मिलने से आसपास गांव के लोग भी सकते में गए है.
इसे भी पढ़ें- अब हारेगा कोरोना: छत्तीसगढ़ में संक्रमण की दर में बड़ी गिरावट, घटकर हुआ 15 फीसदी, देखें जिलेवार स्थिति
read more- Corona Horror: US Administration rejects India’s plea to export vaccine’s raw material
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक