नई दिल्ली। दिल्ली के शालीमार बाग स्थित मैक्स हास्पिटल का लायसेंस रद्द किए जाने के मामले में दिल्ली मेडिकल एसोसिएशन विरोध किया है. एसोसिएशन ने सरकार को चेतावनी दी है कि लायसेंस को वापस बहाल नहीं किया गया तो वैे पूरी दिल्ली की मेडिकल व्यवस्था ठप्प कर देंगे.
जिंदा बच्चे को मृत बताकर परिजनों को सौंपने के इस मामले में डीएमए मैक्स अस्पताल के साथ खड़ा है, एसोसिएशन ने कहा है कि वे सोमवार या मंगलवार से पूरे दिल्ली में स्वास्थ्य सेवाएं ठप्प कर देंगे.
आपको बता दें कि मैक्स अस्पताल में एक महिला ने जुड़वां बच्चों को जन्म दिया था. 1 पहले बच्चे को मरा घोषित करने के बाद डाक्टरों ने कुछ देर बाद दूसरे बच्चे को भी मृत घोषित कर दिया और उन्हें पैक कर परिवार वालों को सौंप दिया था. बच्चों का शव लेकर परिजन जब जा रहे थे उन्हें पैकेट में हलचल नजर आई. जिसके बाद उन्होंने पैकेट खोलकर देखा तो बच्चा जीवित था, उसके हाथ-पैर हिल रहे थे. परिजनों ने तुरंत ही बच्चों को पास के ही अस्पताल में लेकर पहुंचे जहां डाक्टरों ने एक बच्चे को मृत और दूसरे को जिंदा बताया था. इस मामले में परिजनों ने पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई थी. मामले में कार्रवाई करते हुए दिल्ली सरकार ने अस्पताल का लायसेंस रद्द कर दिया था.