प्रयागराज. उत्तर प्रदेश सरकार और प्रधानमंत्री राहत कोष की ओर से प्रयागराज स्वरूप रानी मंडलीय चिकित्सालय को कुल 80 ऑक्सीजन वेंटीलेटर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने आम जनमानस के उत्तम स्वास्थ के लिए समर्पित किया. इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने संबोधन में कहा कि प्रदेश सरकार लगातार कोरोना के संक्रमण के खिलाफ चल रहे जंग में आम जनता के हित के लिए सभी संभव प्रयास कर रही है. इन अत्याधुनिक मेडिकल मशीनी तंत्र से लैस होकर हमारे स्वास्थ्य कर्मी इस कोरोना के तीसरी लहर को मात देने में सक्षम होगे.
नेहरू स्वरूप रानी मेडिकल कॉलेज अस्पताल एस पी सिंह ने बताया कि इस प्रकार से दिए जा रहे हैं. अत्याधुनिक उपकरणों से न केवल पूरे मंडली अस्पताल के सभी कर्मचारियों का उत्साहवर्धन होता है, बल्कि हर प्रकार की चिकित्सीय मुसीबतों से लड़ने की क्षमता भी मिलती है. प्रदेश सरकार द्वारा प्रधानमंत्री राहत कोष के अंतर्गत 80 ऑक्सीजन वेंटिलेशन मशीनों को आज स्वरूपरानी मंडलीय चिकित्सालय को देखकर चिकित्सालय की कार्य क्षमता को और अधिक वृद्धि करने में सहायता प्रदान की है.
इसे भी पढ़ें – संक्रमण पर काबू पाने के लिए सूबे के मुखिया ने खुद संभाल मोर्चा, अस्पतालों के दौरे पर
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक