सत्यपाल राजपूत, रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल ने 10वीं-12वीं परीक्षा को लेकर आदेश जारी किया है. प्रदेश में कोरोना के हालात को देखते हुए परीक्षा आगामी आदेश तक स्थगित की गई है. यह फैसला प्रदेश में कोरोना मरीजों की स्थिति को देखते हुए लिया गया है. जारी आदेश में जिलों में लगे लॉकडाउन का हवाला दिया गया है. छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल के सचिव वीके गोयल ने आज यह आदेश जारी किया है.

राज्य ओपन स्कूल एवं माध्यमिक शिक्षा मंडल के सचिव वीके गोयल ने बताया कि राज्य में वर्तमान समय प्रतिदिन कोरोना के अत्याधिक मामला सामने आ रहे हैं. जिसके कारण कई ज़िलों में लॉकडाउन किया गया है. इस परिस्थिति को देखते हुए छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल के कक्षा दसवीं एवं बारहवीं के दिनांक 24-05-21 से 15-6-21 तक आयोजित होने वाली परीक्षा आगामी आदेश तक स्थगित कर दी गई है.

आदेश की कॉपी-