लखनऊ. उत्तर प्रदेश में लॉकडाउन का थोड़ा असर दिखाई दे रहा है. अब धीरे-धीरे नए मामले की संख्या कम हो रही है. गुरुवार को यूपी में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 17775 नए केस मिले हैं. वहीं 281 लोगों की कोरोना से मौत हुई. जबकि 19425 मरीज डिस्चार्ज हुए. यूपी में अब कुल एक्टिव केस 204658 हो गए. राज्य में रिकवरी रेट बढ़कर 86 फीसदी हो गया.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रोज टीम-9 के साथ कोरोना की समीक्षा बैठक और स्थलीय निरीक्षण कर रहे हैं. इस कारण सरकारी मशीनरी भी मिशन मोड पर आ गई और अब प्रदेश में रिकवरी रेट 86 प्रतिशत बढ़ गया है. उत्तर प्रदेश में बीते 24 घंटे की जो रिपोर्ट आई है, उसके अनुसार बीते 24 घंटे में 17775 नए संक्रमित केस मिले हैं. इस दौरान 286 की मौत भी हो गई है. प्रदेश में इस दौरान 19425 लोग कोरोना संक्रमण की गिरफ्त से बाहर भी आए हैं. अब प्रदेश में कुल एक्टिव केस दो लाख 4658 हैं.

इसे भी पढ़ें – भयावह तस्वीरें : दाह संस्कार की जगह गंगा किनारे रेत में ही दफना दिए सैकड़ों शव

प्रदेश में बीते दो दिन से नए संक्रमितों की संख्या में भले ही कुछ कमी आ रही है, लेकिन मृतकों की संख्या बढ़ती ही जा रही है. बीते 24 घंटों में 281 लोगों ने कोरोना वायरस के संक्रमण से दम तोड़ा है, जबकि अब तक कुल 16,646 मौतें हुई हैं. रोजाना नए मरीजों की संख्या में गिरावट आ रही है, लेकिन मौत का आंकड़ा कम होने का नाम नहीं ले रहा है.