प्रह्लाद सेन, ग्वालियर। मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मद्देनजर ऑक्सीजन की कमी को लेकर राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को लिख पत्र लिखा है. सिंधिया ने प्रदेश के कई जिलों में ऑक्सीजन प्लांट लगाने की मांग की है.
दरअसल सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने केंद्रीय मंत्री को पत्र लिखते हुए प्रदेश के गुना, अशोकनगर और राजगढ़ जिले में ऑक्सीजन सप्लाई के लिए ऑक्सीजन प्लांट खोलने की मांग है.
इसे भी पढ़ें- नकली रेमडेसिविर मामलाः गुजरात पुलिस को गुमराह कर रहा सपन, इस आरोपी को पूछताछ के लिए ले जाएगी अपने साथ
राज्यसभा सांसद ने गैल द्वारा पूरे प्रदेश में लगाए जा रहे ऑक्सीजन प्लांट के तहत गुना जिला अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट की मांग की है. उन्होंने कहा कि इस प्लांट से तीनों जिलों में ऑक्सीजन की सप्लाई हो सकेगी.
इसे भी पढ़ें- नर्मदा बचाओ आंदोलन की मेधा पाटकर ने आयुष्मान कार्ड पर उठाए सवाल, कहा लोगों को नहीं मिल रहा इसका लाभ
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक