एटा. उत्तर प्रदेश के एता में 90 साल के कैदी को इलाज के दौरान जंजीरों से जकड़ कर रखा गया था. इसकी जानकारी मिलते ही डीजी जेल आनंद कुमार ने संबंधित जेल वार्डर अशोक यादव को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने का आदेश दे दिया. साथ ही पर्यवेक्षणीय अधिकारी का भी स्पष्टीकरण तलब किया.
90 साल के बुजुर्ग कैदी के पैरों में बेड़ियां डाल कर इलाज कराने का मामला को लेकर डीजी जेल आनंद कुमार ने बड़ी कार्रवाई की है. अब एटा जिला जेल के जेल वार्डर अशोक यादव निलंबित कर दिया गया है. वहीं जेल वार्डर अशोक यादव के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दिया गया है. जेल के पर्यवेक्षण अधिकारी से स्पष्टीकरण भी मांगा गया है.
इसे भी पढ़ें – BIG NEWS : बांदा जेल में बंद मुख्तार अंसारी की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव
यूपी के एटा जिले में 90 साल के बुजुर्ग कैदी के पैरों में बेड़ियां डाल कर इलाज कराने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि 90 साल के बाबूराम एक पुराने मामले में जेल में सजा काट रहे हैं. बुधवार को उन्हें सांस लेने में तकलीफ हुई तो उन्हें महिला अस्तपाल में भर्ती करा दिया गया. जेल प्रशासन ने मानवाधिकारों का हनन करते हुए इलाज के दौरान कैदी को बेड पर चेन से बांधकर रखा था.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक