रायपुर. लॉकडाउन के दौरान जहां लोगों को महामारी का सामना करना पड़ रहा है. इस बीच लल्लूराम डॉट कॉम ने मुहिम चलाई है. जिससे कई समाजसेवी संगठन कोरोनाकाल में लोगों की सेवा करने के लिए आगे आ रहे हैं. इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ रेस्टोरेंट एंड कैफे एसोसिएशन ने भी जरूरतमंदों को खाना खिलाने के लिए अपना हाथ बढ़ाया है. एसोसिएशन ने फूड पैकेट की व्यवस्था की है.
छत्तीसगढ़ होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष तरनजीत सिंह होरा ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया. एसोसिएशन के सचिव मिक्की दत्ता ने बताया कि महामारी के चलते सभी सदस्यों के योगदान से हमने फूड पैकेट और मास्क वितरण का जिम्मा उठाया है. एसोसिएशन के सभी सदस्य अपने रेस्टोरेंट से प्रतिदिन 500 फूड पैकेट, छाछ, दूध ,बिस्किट और ब्रैड बांटने के लिए योगदान दिया है.
इसे भी पढ़ें – एपीएल के बाद फ्रंटलाइन वर्करों का भी वैक्सीन खत्म! अधिकारी नई खेप का कर रहे इंतजार…
यह सेवा आज से शुरू होकर अगले 15 दिन के लिए किया जाएगा और जरूरत पड़ने पर आगे ही जरूरतमंदों को फूड पैकेट वितरण किया जाएगा. कार्यक्रम में रमन पिलई, कपिल राठौर, अर्पण सिंह चौहान, विनोद तारवानी, चंद्रेश खत्री, विशाल सचदेव, रूपेश टाक और अन्य मेंबर मौजूद थे.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक