यशवंत साहू, भिलाई। कुत्तों को मालिक के प्रति वफादारी के लिए जाना जाता है. ऐसी ही वफादारी महेश गेंड्रे के पालतू कुत्तों ने दिखाई, जिन्होंने अपने मालिक के साथ उनके परिवार को जहरीले कोरबा के दंश से बचाया.

दुर्ग जिले में ब्रह्मपुरी नेवई भाटा क्षेत्र में रहने वाले दिव्यांग महेश गेंड्रे के घर पर बीती रात करीब 3 बजे सांप घुस गया. सांप को देखते हुए दोनों पालतू कुत्ते जोर-जोर से भौंकने लगे. महेश और परिवार के सदस्यों ने देखा कि मच्छरदानी में जहरीला कोबरा घुसा हुआ है. जानकारी होने की वजह से उन्होंने नोवा नेचर के सदस्य स्नैक कैचर अजय कुमार को सूचना दी. मौके पर पहुंचकर अजय कुमार ने कोबरा को मच्छरदानी से बड़ी मशक्कत के बाद निकाला.

अजय कुमार ने बताया कि विषैले सांप ज्यादातर रात में ही ज्यादातर निकलते हैं. घर के पालतू कुत्तों के आगाह करने पर परिवार के सदस्य सर्पदंश की घटना से बाल-बाल बच गए. उन्होंने बताया कि भारत में सबसे ज्यादा मौतें कोबरा सांप के डसने से होती है. कोबरा सांप का प्रिय भोजन चूहे होते हैं, जिसका शिकार करने के लिए घरों में घुस आते हैं.